हल्द्वानी: गणेश महोत्सव के मौके पर निकाली गई शोभायात्रा के दौरान एक गर्भवती की जान पर बन आई. हाईवे पर जाम लगने से 108 एंबुलेंस फंस गई. जिसकी वजह से महिला प्रसव पीड़ा से तड़पती रही. वहीं, इसकी सूचना मिलते ही पुलिस में खलबली मच गई.
बता दें कि मंगलवार को शहर में गणेश उत्सव को लेकर विशाल शोभायात्रा निकाली जा रही थी. गाजे-बाजे के साथ लोग वाहनों में गणपति बप्पा को विसर्जन के लिए रानीबाग लेकर जा रहे थे. नैनीताल रोड में रोडवेज के पास शोभायात्रा के पहुंचते ही वाहनों की रफ्तार थम गई और सड़क के दोनों ओर जाम लग गया.
ये भी पढ़ें: मसूरी में बस खाई में गिरी, चालक और कंडक्टर घायल
इसी बीच पदमपुरी निवासी गर्भवती बबीता को लेकर 108 एंबुलेंस महिला अस्पताल की ओर आ रही थी, लेकिन जाम लगने से करीब 10 मिनट तक एंबुलेंस फंस गई. जिसकी वजह से गर्भवती प्रसव पीड़ा से कराहने लगी. इसी बीच कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने एंबुलेंस के सायरन की आवाजी सुनीं और टीम के साथ एंबुलेंस के पास पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने वाहनों और लोगों को हटाकर एंबुलेंस को जैसे-तैसे जाम से निकाला.