रामनगरः क्रिसमस और न्यू ईयर को लेकर जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के सभी पर्यटन जोन रात्रि विश्राम के साथ ही डे सफारी के लिए पैक हो चुके हैं. कॉर्बेट पार्क के सभी जोन में बने लगभग सभी कक्ष यानी रूम नाइट स्टे के लिए 10 जनवरी तक फुल हो चुके हैं. कॉर्बेट के आसपास के रिजॉर्ट भी 25 दिसंबर से 1 जनवरी तक लगभग पैक हो चुके हैं. जिससे पर्यटन कारोबारियों में खुशी की लहर है.
बता दें कि विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क (Jim Corbett National Park) में वनों और वन्यजीवों के दीदार करने के लिए पर्यटकों में खासा क्रेज देखा जाता है. कॉर्बेट पार्क के जंगलों की जैव विविधता को निहारने के लिए देश-विदेश से लाखों की संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं. हर साल की तरह इस बार भी क्रिसमस, 31 दिसंबर और नए वर्ष 2023 के आगमन को लेकर पर्यटकों ने कॉर्बेट पार्क से सटे करीब 200 से ज्यादा रिजॉर्ट में एडवांस बुकिंग करा ली है. इसके साथ ही कॉर्बेट पार्क के भी सभी जोन के विश्राम कक्ष और जिप्सी परमिट को पर्यटकों ने ऑनलाइन ही बुक करा लिया है.
कॉर्बेट पार्क के सभी रात्रि रूम नाइट स्टे के लिए 5 जनवरी तक फुल हैं. ऐसे में जिन पर्यटकों को नाइट सफारी के लिए कक्ष नहीं मिल पा रहे हैं, उन पर्यटकों में खासी मायूसी है. ऐसे में अगर कोई अपनी बुकिंग कैंसल करता है, तभी उन्हें कक्ष उपलब्ध हो पाएंगे. कॉर्बेट पार्क के सभी जोन में पर्यटकों ने डे विजिट और नाइट सफारी के लिए बुकिंग करवाई है. जिसमें ढिकाला, बिजरानी, झिरना, गर्जिया, सोनानदी, दुर्गा देवी, पाखरौ और मुंडिया पानी पर्यटन जोन के साथ ही तराई पश्चिमी का फाटो जोन शामिल हैं.
कॉर्बेट पार्क के इन जोन में रात्रि विश्राम का उठा सकते हैं लुत्फ
ढिकाला जोन में 30 रूम की सुविधा है. जिसमें 12 डॉरमेट्री की सुविधा है.
बिजरानी जोन में 6 रूम की सुविधा है.
ढेला पर्यटन जोन में 2 रूम की सुविधा है.
झिरना जोन में 2 रूम की सुविधा है.
पाखरौ जोन में 4 रूम की सुविधा हैं.
सोना नदी में 4 रूम की सुविधा हैं.
होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष हरिमान सिंह का कहना है कि इस बार कॉर्बेट के सभी पर्यटन व्यवसायियों में खुशी की लहर है. नव वर्ष और क्रिसमस को लेकर होटल कारोबारियों में भी काफी उत्साह है. उन्होंने कहा कि होटल कारोबारी अपने होटलों को सजाने में जुटे हैं. 25 दिसंबर के लिए अभी उतनी बुकिंग नहीं मिली है, लेकिन 31 फर्स्ट और न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर लगभग सभी रिजॉर्ट में बुकिंग फुल हो चुकी है.
वहीं, कॉर्बेट टाइगर रिजर्व (Corbett Tiger Reserve) के निदेशक डॉ. धीरज पांडे ने बताया कि अभी कॉर्बेट पार्क में नाइट स्टे के लिए सभी कक्ष यानी रूम ऑनलाइन बुक हो चुके हैं. साथ ही लगभग सभी जोन डे सफारी के लिए भी फुल हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि जो होटल संचालक गाना बजाना चाहते हैं, उन्हें साउंड प्रूफ हॉल में ही बजाने के निर्देश दिए गए हैं. पार्क में शोर न हो इस पर भी नजर रखी जा रही है. सुरक्षा के मद्देनजर सभी से अनुरोध किया जा रहा है कि अनावश्यक रूप से पर्यटक बाहर न निकलें. जिससे कोई अप्रिय घटना न हो.
ये भी पढ़ेंः पहाड़ों की रानी मसूरी में सेलिब्रेट करिए न्यू ईयर, उठाइए पहाड़ी व्यंजनों का लुत्फ