देहरादून: उत्तराखंड के चार धामों में रिकॉर्ड तोड़ पर्यटकों की मौजूदगी से त्रिवेंद्र सरकार बेहद ज्यादा उत्साहित है. इसीलिए अब त्रिवेंद्र सरकार प्रदेश में 365 दिन पर्यटन डेस्टिनेशन तैयार करने की दिशा में काम कर रही है. इसके लिए राज्य सरकार ने पर्यटन और सर्विस सेक्टर को बढ़ावा देने की तैयारी की है.
उत्तराखंड में इस साल रिकॉर्ड तोड़ पर्यटकों की मौजूदगी से राज्य सरकार गदगद है. उत्तराखंड में इस बार सभी धामों में पहले की तुलना में काफी ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे थे. आंकड़ों के लिहाज से देखें तो प्रदेश में इस बार करीब 36 प्रतिशत पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है.
अकेले यमुनोत्री में ही इस साल 9 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री पहुंचे थे. वहीं बदरीनाथ की बात करें तो यहां यह आंकड़ा 12 लाख के पार पहुंच गया था. जबकि केदारनाथ में इस बार दस लाख से ज्यादा श्रद्धालु आए थे. तीर्थयात्रियों की इनती बड़ी संख्या देखकर उत्तराखंड सरकार काफी उत्साहित है.
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि सरकार पर्यटन और सर्विस सेक्टर को बढ़ाना चाहती है और इसके लिए काम भी हो रहा है. इसी का नतीजा है कि प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति समेत तमाम वीआईपी उत्तराखंड पहुंच रहे हैं.
पढ़ें- पैर फिसलने से उमा भारती चोटिल, गंगोत्री से गंगासागर तक पैदल यात्रा पर लगा ब्रेक
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कहा कि पहले अवधारणा थी कि वीआईपी उत्तराखंड में आते हैं तो उससे अव्यवस्था फैलती है, जो कि एक गलत विचार है. वीआईपी के उत्तराखंड आने से श्रद्धालुओं में भी एक सकारात्मक संदेश जाता है.