नैनीताल: लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे आने का समय जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है वैसे ही प्रत्याशियों की बेचैनी भी बढ़ती जा रही है. प्रत्याशी मंदिरों में जाकर भगवान से प्रार्थना करके अपने लिए जीत की दुआ कर रहे है. इसी क्रम में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने नैनीताल के कई मंदिरों में पूजा-अर्चना की.
पढ़ें- EXIT POLLS से कितनी मिलती है ज्योतिषाचार्य की भविष्यवाणी, जानें मोदी और राहुल का 'भविष्य'
मंगलवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट नैनीताल पहुंचे, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने पाषाण देवी, गोलू देवता, नैनी देवी के मंदिर व कैची धाम में विशेष पूजा-अर्चना की.
पढ़े- इस मामले में देश में दूसरे नंबर पर है पौड़ी, ड्रेस रिहर्सल कर दी जानकारी
भट्ट ने ईवीएम और एग्जिट पोल को लेकर उठाए गए सवाल पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को न तो एग्जिट पोल पर भरोसा है और न ही खुद पर. कांग्रेस को केवल पाकिस्तान और आतंकवादियों पर भरोसा है. देश में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बन रही हैं. जनता ने मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने का मन बना लिया था ताकी पीएम मोदी देश की सुरक्षा और राष्ट्रीय हित के लिये काम करें. साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटें जीत रही है.