नैनीतालः केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने नैनीताल के कैला खान क्षेत्र में सेना की भूमि पर प्रस्तावित कार पार्किंग निर्माण स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जल्द ही देशभर में कैंटोनमेंट बोर्ड को नगर पालिका और नगर निगमों में शामिल कर लिया जाएगा. इसके अलावा अतिक्रमण के नाम पर प्रदेश भर में किसी के साथ अन्याय नहीं होगा. इसके लिए हाईकोर्ट में विशेष अपील दायर की जाएगी.
नैनीताल उधम सिंह नगर सांसद अजय भट्ट ने कहा कि बीते कई सालों से कैला खान के पिगरी क्षेत्र में कार पार्किंग निर्माण की मांग हो रही थी. ऐसे में कार पार्किंग के प्रस्ताव पर सरकार ने अपनी संस्तुति दे दी है. जल्द ही क्षेत्र में करीब एक हजार वाहनों के लिए कार पार्किंग निर्माण का काम शुरू किया जाएगा. पार्किंग निर्माण को लेकर रक्षा मंत्रालय, वन विभाग समेत अन्य विभागों ने संयुक्त सर्वे कर लिया है.
-
आज अपने संसदीय क्षेत्र नैनीताल में कैंटोनमेंट ग्राउंड में प्रस्तावित 2000 गाड़ियों के पार्किंग स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। pic.twitter.com/WmbRXvEpK9
— Ajay Bhatt (@AjaybhattBJP4UK) August 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आज अपने संसदीय क्षेत्र नैनीताल में कैंटोनमेंट ग्राउंड में प्रस्तावित 2000 गाड़ियों के पार्किंग स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। pic.twitter.com/WmbRXvEpK9
— Ajay Bhatt (@AjaybhattBJP4UK) August 19, 2023आज अपने संसदीय क्षेत्र नैनीताल में कैंटोनमेंट ग्राउंड में प्रस्तावित 2000 गाड़ियों के पार्किंग स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। pic.twitter.com/WmbRXvEpK9
— Ajay Bhatt (@AjaybhattBJP4UK) August 19, 2023
पार्किंग निर्माण के दौरान करीब 50 से ज्यादा पेड़ों को काटा जाएगा. पेड़ों के कटान की अनुमति के लिए प्रस्ताव बनाकर केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्रालय को प्रस्ताव भेज दिया गया है. मंत्रालय से संस्तुति मिलने के बाद कार पार्किंग निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. पार्किंग निर्माण के बाद कैंटोनमेंट बोर्ड को राजस्व की प्राप्ति होगी.
नगर पालिका में शामिल होंगे कैंटोनमेंट बोर्डः अजय भट्ट ने कहा कि जल्द ही देशभर में कैंटोनमेंट बोर्ड को नगर पालिका और नगर निगमों में शामिल कर लिया जाएगा. जिसको लेकर केंद्र सरकार और रक्षा मंत्रालय ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. कुछ बिंदुओं पर राज्य सरकारों से रिपोर्ट मांगी गई है. राज्य सरकारों से रिपोर्ट मिलने के बाद कैंटोनमेंट को सिविल एरिया में शामिल कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः अतिक्रमण पर डीएम वंदना सिंह सख्त, दोबारा अतिक्रमण किए जाने पर होगी कानूनी कार्रवाई
अतिक्रमण हटाने के नाम पर किसी के साथ नहीं होगा अन्यायः नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश के बाद राष्ट्रीय राजमार्गों समेत राज्य मार्गों के किनारे अतिक्रमणकारियों पर हो रही कार्रवाई के दौरान लोगों के घरों एवं दुकानों पर कार्रवाई न हो, इसके लिए सरकार ने कमेटी का गठन किया है. जिसमें वन मंत्री सुबोध उनियाल, रेखा आर्य समेत अन्य लोग शामिल हैं. कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
-
आज अपने संसदीय क्षेत्र नैनीताल में कैंटोनमेंट ग्राउंड में प्रस्तावित 2000 गाड़ियों के पार्किंग स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। pic.twitter.com/WmbRXvEpK9
— Ajay Bhatt (@AjaybhattBJP4UK) August 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आज अपने संसदीय क्षेत्र नैनीताल में कैंटोनमेंट ग्राउंड में प्रस्तावित 2000 गाड़ियों के पार्किंग स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। pic.twitter.com/WmbRXvEpK9
— Ajay Bhatt (@AjaybhattBJP4UK) August 19, 2023आज अपने संसदीय क्षेत्र नैनीताल में कैंटोनमेंट ग्राउंड में प्रस्तावित 2000 गाड़ियों के पार्किंग स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। pic.twitter.com/WmbRXvEpK9
— Ajay Bhatt (@AjaybhattBJP4UK) August 19, 2023
अजय भट्ट ने कहा कि सरकार अतिक्रमण की जद आए लोगों के साथ है. किसी भी व्यक्ति और व्यवसाय के साथ अन्याय नहीं होगा. राष्ट्रीय राजमार्गों से अतिक्रमण हटाए जाने के कोर्ट के आदेश के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत मुख्य सचिव से बात की है. साथ ही मामले पर कानूनी अध्ययन किया जा रहा है. जल्द ही हाईकोर्ट में अतिक्रमण की जद में आए प्रभावितों का पक्ष रखा जाएगा.
ये भी पढ़ेंः नैनीताल के बलियानाला में लगातार हो रहा भूस्खलन, नीदरलैंड के वैज्ञानिक कर रहे अध्ययन
बलिया नाले का स्थायी समाधान पर काम शुरूः अजय भट्ट ने कहा कि नैनीताल के बलिया नाला क्षेत्र में लंबे समय से हो रहे भूस्खलन को रोकने के लिए सरकार ने 177 करोड़ रुपए का बजट जारी किया है. जल्द ही बलिया नाले का स्थायी ट्रीटमेंट का काम शुरू कर दिया जाएगा. इसके अलावा आईटीआई क्षेत्र में छात्रावास निर्माण के लिए सरकार ने एक करोड़ 62 लाख रुपए की पहली किस्त जारी की है. जल्द ही 6 करोड़ की लागत से आईटीआई के छात्रावास और आईटीआई का कायाकल्प किया जाएगा.
पिथौरागढ़ के हवाई अड्डे को संचालित करेगी सेनाः केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि पिथौरागढ़ के नैनी सैनी एयरपोर्ट को जल्द ही रक्षा मंत्रालय संचालित करने जा रहा है. एयरपोर्ट में बेहतर सुविधा दिए जाने को लेकर लगातार बैठकों का दौर जारी है. हवाई अड्डा सेना के पास आने से देश की सेना को फायदा मिलेगा. साथ ही स्थानीय लोगों को भी हवाई अड्डे का लाभ मिल सकेगा.
ये भी पढ़ेंः पिथौरागढ़ नैनी सैनी एयरपोर्ट को मिला एरोड्रम लाइसेंस, CM धामी ने जताया पीएम मोदी का आभार