ETV Bharat / state

पंतनगर विश्वविद्यालय की भूमि पर हवाई अड्डा निर्माण मामला पहुंचा हाईकोर्ट - Airport construction on the land of Pantnagar University latest news

पंतनगर विश्वविद्यालय की भूमि पर हवाई अड्डा निर्माण का मामला नैनीताल हाईकोर्ट पहुंच गया है.

airport-construction-case-on-pantnagar-university-land-reached-high-court
पंतनगर विश्वविद्यालय की भूमि पर हवाई अड्डा निर्माण मामला पहुंचा हाईकोर्ट
author img

By

Published : Jan 14, 2021, 7:26 PM IST

नैनीताल: पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय की 1072 एकड़ भूमि को अधिग्रहित कर उस पर हवाई अड्डा बनाने का मामला नैनीताल हाईकोर्ट पहुंच गया है. मामले में सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने राज्य सरकार, उड्डयन मंत्रालय को जवाब पेश करने के आदेश दिए हैं.

पढ़ें- हरिद्वार महाकुंभ की सुरक्षा होगी अभेद्य, NSG की दो टीमें रहेंगी तैनात

बता दें कि उधम सिंह नगर निवासी केशव पासी ने नैनीताल हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर कहा है कि कृषि और प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय पंतनगर की भूमि पर नया हवाई अड्डा बनाया जा रहा है. जिसके लिए पंतनगर विश्वविद्यालय की करीब 1072 एकड़ भूमि भी सरकार द्वारा अधिग्रहित कर ली गई है. इस एयरपोर्ट के बनने के बाद से विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं और शोधार्थियों के सामने पठन-पाठन की दिक्कत होगी. साथ ही क्षेत्र में प्रदूषण भी बढ़ेगा. विश्वविद्यालय के एक तरफ एयरपोर्ट बनने जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर सिडकुल है.

पढ़ें- माघ मरोज का त्योहार शुरू, लजीज पकवानों के साथ मेहमान नवाजी की है विशेष परंपरा

हाईकोर्ट पहुंचे याचिकाकर्ता का कहना है कि पंतनगर विश्वविद्यालय देश में 25% बीजों की जरूरत पूरा करता है. राजस्व परिषद ने अपने एक सर्वे में माना है कि नैनीताल और उधम सिंह नगर में 76 हजार 842 एकड़ भूमि बंजर उपलब्ध है. लिहाजा उपजाऊ भूमि को एयरपोर्ट निर्माण के लिए दिये जाने के बजाय बंजर भूमि को एयरपोर्ट निर्माण में प्रयोग किया जाये.

पढ़ें-सुयाल नदी में मृत पाई गईं संरक्षित प्रजाति की सैकड़ों मछलियां

याचिकाकर्ता का कहना है कि जिस स्थान पर एयरपोर्ट का निर्माण होना है उसके आसपास करीब दर्जन भर नहर और दलदली भूमि है जो एयरपोर्ट के लिए उपयुक्त नहीं है. मामले में सुनवाई करते हुए नैनीताल हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश राघवेंद्र सिंह चौहान और न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी ने राज्य सरकार समेत अन्य पक्षकारों को 2 सप्ताह के भीतर अपना जवाब कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए हैं.

नैनीताल: पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय की 1072 एकड़ भूमि को अधिग्रहित कर उस पर हवाई अड्डा बनाने का मामला नैनीताल हाईकोर्ट पहुंच गया है. मामले में सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने राज्य सरकार, उड्डयन मंत्रालय को जवाब पेश करने के आदेश दिए हैं.

पढ़ें- हरिद्वार महाकुंभ की सुरक्षा होगी अभेद्य, NSG की दो टीमें रहेंगी तैनात

बता दें कि उधम सिंह नगर निवासी केशव पासी ने नैनीताल हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर कहा है कि कृषि और प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय पंतनगर की भूमि पर नया हवाई अड्डा बनाया जा रहा है. जिसके लिए पंतनगर विश्वविद्यालय की करीब 1072 एकड़ भूमि भी सरकार द्वारा अधिग्रहित कर ली गई है. इस एयरपोर्ट के बनने के बाद से विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं और शोधार्थियों के सामने पठन-पाठन की दिक्कत होगी. साथ ही क्षेत्र में प्रदूषण भी बढ़ेगा. विश्वविद्यालय के एक तरफ एयरपोर्ट बनने जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर सिडकुल है.

पढ़ें- माघ मरोज का त्योहार शुरू, लजीज पकवानों के साथ मेहमान नवाजी की है विशेष परंपरा

हाईकोर्ट पहुंचे याचिकाकर्ता का कहना है कि पंतनगर विश्वविद्यालय देश में 25% बीजों की जरूरत पूरा करता है. राजस्व परिषद ने अपने एक सर्वे में माना है कि नैनीताल और उधम सिंह नगर में 76 हजार 842 एकड़ भूमि बंजर उपलब्ध है. लिहाजा उपजाऊ भूमि को एयरपोर्ट निर्माण के लिए दिये जाने के बजाय बंजर भूमि को एयरपोर्ट निर्माण में प्रयोग किया जाये.

पढ़ें-सुयाल नदी में मृत पाई गईं संरक्षित प्रजाति की सैकड़ों मछलियां

याचिकाकर्ता का कहना है कि जिस स्थान पर एयरपोर्ट का निर्माण होना है उसके आसपास करीब दर्जन भर नहर और दलदली भूमि है जो एयरपोर्ट के लिए उपयुक्त नहीं है. मामले में सुनवाई करते हुए नैनीताल हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश राघवेंद्र सिंह चौहान और न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी ने राज्य सरकार समेत अन्य पक्षकारों को 2 सप्ताह के भीतर अपना जवाब कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

Airport
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.