नैनीताल: जिला न्यायालय के अधिवक्ता पंकज गोयल की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई. इसके बाद अब अधिवक्ताओं में हड़कंप मचा हुआ है. पंकज गोयल बीते कुछ दिनों से संक्रमण के चपेट में थे. जिनका हल्द्वानी के एक अस्पताल में निधन हो गया. व
वहीं पंकज की मौत के बाद आज जिला न्यायालय के अधिवक्ताओं के द्वारा शोक व्यक्त किया गया. अधिवक्ता की मौत के बाद अब अधिवक्ताओं के द्वारा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को पत्र भेजकर जिला न्यायालय में ऑनलाइन सुनवाई की मांग की है. ताकि अन्य अधिवक्ताओं में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.
बता दें कि बीते दो दिन पहले जिला न्यायालय के करीब दस अधिवक्ताओं में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी. इसमें से आज एक अधिवक्ता की मौत हो गई. जिसके बाद अब अधिवक्ता सुरक्षा की दृष्टि से ऑनलाइन सुनवाई की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें : आज पंचतत्व में विलीन होंगे बचदा, अंतिम संस्कार में CM तीरथ होंगे शामिल
जिला न्यायालय के अधिवक्ता शिवांशु जोशी ने बताया कि बीते दिनों संक्रमण के खतरे को देखते हुए स्वास्थ विभाग के द्वारा जिला न्यायालय के अधिवक्ताओं के रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए थे. इसमें जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नीरज शाह, पंकज कुलोर, संजय त्रिपाठी, राजन मेहरा समेत अन्य अधिवक्ता संक्रमित पाए गए हैं. जिनका इलाज चल रहा है.