हल्द्वानी: कोरोना वायरस के चलते देश को लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन के दौरान सभी शराब की दुकानें बंद हैं. वहीं क्षेत्र में जिला प्रशासन और आबकारी विभाग शराब की दुकानों के स्टॉक जांच के साथ-साथ सील की कार्रवाई कर रहा है. अधिकारी जब शराब की दुकानों की जांच करने पहुंचे तो कई दुकानों से शराब के स्टॉक गायब मिले.
जानकारी के मुताबिक शराब कारोबारी द्वारा लॉकडाउन के दौरान शराब की डिमांड को देखते हुए शराब की कालाबाजारी की गई. फिलहाल जिला प्रशासन पूरे मामले में जांच के बाद कार्रवाई की बात कर रहा है.
पढ़ें: लॉकडाउन 3.0: सरकार ने लिये बेहद अहम फैसले, जानें- जोन मुताबिक कैसे होंगे नियम
चार मई से शराब की दुकानें खुलने की उम्मीद जताई जा रही है, वहीं लॉकडाउन में शराब की डिमांड को देखते हुए कई शराब के दुकानदारों ने अवैध तरीके से शराब बेचने का काम किया है. ऐसे में आबकारी और जिला प्रशासन शराब की दुकानों की जांच करने में जुटा हुआ है.
हल्द्वानी तहसीलदार प्रहलाद राम आर्य के मुताबिक सभी शराब की दुकानों का स्टॉक जांच कर उनको सील करने की कार्रवाई की जा रही है. कई दुकानों में कुछ खामियां मिलीं जिसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजा जाएगा.