नैनीताल: शहर में खनन माफिया के खिलाफ शासन सख्त हो गया है. इसी कड़ी में जिला खनन अधिकारी और जिला प्रशासन की टीम ने हल्द्वानी और रामनगर क्षेत्र के कई खनन भंडारण पर छापामारी कर उसकी पैमाइश की और खामियां पाए जाने पर उसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी है.
पढ़ें: परिवहन विभाग का कर्मचारी रिश्वत लेते गिरफ्तार, फाइल आगे बढ़ाने के एवज में मांगे थे 10 हजार
बता दें कि जिला प्रशासन और जिला खनन अधिकारी रवि नेगी के नेतृत्व में रामनगर क्षेत्र के 15 खनन भंडारण पर छापामारी करते हुए उसका नाप तोल किया गया. जिसके बाद कई भंडारण में खामियां पाई गई जिसकी जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी गई है.
वहीं, विभाग ने देर रात हल्द्वानी में भी एक खनन भंडारण पर छापामारी की, लेकिन भंडारण के सभी मानक पूरे पाए गए. जिला खनन अधिकारी रवि नेगी ने बताया कि 15 खनन भंडारण के खिलाफ कार्रवाई की गई है. जिसकी रिपोर्ट जिला अधिकारी को भेजी जा रही है. रिपोर्ट के बाद उक्त भंडारण के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी.
वहीं, रवि नेगी ने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है. आगे भी अन्य भंडार के खिलाफ जांच की कार्रवाई की जाएगी.