हल्द्वानी: कोविड संक्रमण के चलते अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर की भारी कमी हो गई है. शासन ने ऑक्सीजन सिलेंडर के कमर्शियल कार्य पर प्रतिबंध लगा दिया है. सिटी मजिस्ट्रेट ने ड्रग्स विभाग के साथ मिलकर हल्द्वानी रेलवे बाजार और ट्रांसपोर्ट नगर में ऑक्सीजन सिलेंडर से कमर्शियल कार्य का प्रयोग करते हुए पकड़ा है. साथ ही गोदाम से ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी की सूचना पर छापामारी कर करीब 55 से अधिक गैस सिलेंडर भी जब्त किये गये हैं.
सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह ने बताया कि अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर की पूर्ति को लेकर जिला प्रशासन लगातार काम कर रहा है. ऐसे में ऑक्सीजन सिलेंडरों की पूर्ति करने के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर से कमर्शियल कार्य करने वाले से सिलेंडर जब्त किए गए हैं. इन सभी सिलेंडरों को रिफिलिंग कर अब अस्पताल भेजा जाएगा. सिटी मजिस्ट्रेट ने ऑक्सीजन सिलेंडर से कमर्शियल कार्य करने वाले और ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करने वालों को सख्त चेतावनी दी है.
पढ़ें- शादी में दोस्त ने की बेइज्जती तो ईंट मारकर ले ली जान
उन्होंने लोगों से अपील की लोग अपने घरों में ऑक्सीजन सिलेंडर का स्टॉक न करें, उनके सिलेंडर स्टॉक करने से जरूरतमंदों को ऑक्सीजन नहीं मिल पाएगी. उन्होंने कहा अगर कोई भी व्यक्ति बिना डॉक्टर की पर्ची के सिलेंडर स्टॉक करते पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें- उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी, श्रीनगर में 6 मरीजों की मौत
सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि सभी जब्त किये गये सिलेंडरों में ऑक्सीजन रिफिलिंग कर अस्पतालों को भेजी जाएगी. ताकि इसका इस्तेमाल कोविड मरीजों के लिए किया जा सके.