रामनगर: कोरोना जैसी घातक महामारी से निपटने के लिए देशभर में लॉकडाउन चल रहा है. लॉकडाउन का आज सातवां दिन है. प्रदेश सरकरार ने भी सभी जिलों की पुलिस को लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने के निर्देश दिए हैं. वहीं, राज्य और केंद्र सरकार के निर्देश के बाद रामनगर में पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. सख्ती से लॉकडाउन का पालन करवाया जा रहा है.
रामनगर में पुलिस इन दिनों केंद्र और राज्य सरकार के आदेश पर अलर्ट मोड पर है. सभी जिले की सीमाओं को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. इसके चलते दूसरे जिलों से आने वाले लोग रामनगर में प्रवेश नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में विभिन्न जिलों से आने वाले लोग इधर-उधर भटकने को मजबूर हैं. इनके लिए रामनगर पुलिस प्रशासन की ओर से ठहरने के लिए शेल्टर होम की व्यवस्था की गई है. उधर पुलिस प्रशासन लॉकडाउन के नियमों का पालन करवाने का हर संभव प्रयास कर रहा है. बाहर से आने वाले लोगों के लिए खाने-पीने का प्रबंध भी किया गया है. बाहरी लोगों को रोक कर उनका शारीरिक परीक्षण कराया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: कोविड-19 : देश में 1251 संक्रमित-32 की मौत, जानें राज्यवार आंकड़े
वहीं, शेल्टर होम की व्यवस्था की जिम्मेदारी ईएसटीसी कानिया को सौंपी गई है. इसमें प्रवास करने वाले व्यक्तियों और यात्रियों को खाने-पीने और ठहरने से लेकर उनकी शारीरिक जांच की व्यवस्था के लिए चिकित्सकों की तैनाती की गई है. शेल्टर होम में सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से पालन कराया जा रहा है.