हल्द्वानी: हल्दूचौड़ के कई ग्रामीण इलाकों में इन दिनों हाथियों का आतंक लगातार जारी है. हाथी गन्ने के फसलों के साथ-साथ घरों पर भी हमला बोल रहे हैं. ऐसे में ग्रामीण दहशत के साए में जीने को मजबूर हैं. ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से हाथियों से निजात दिलाने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा. इसके बाद जिला प्रशासन और वन विभाग के टीम ने हाथियों से निजात दिलाने और नुकसान का जायजा लेकर ग्रामीणों को हाथियों के आतंक से निजात दिलाने की बात कही.
उप जिलाधिकारी विवेक राय ने वन विभाग की टीम ने नुकसान का जायजा लिया. इस दौरान उप जिलाधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश के बाद वन विभाग के साथ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया है. जंगल के किनारे हाथियों से निजात दिलाने के लिए बनाई गई सुरक्षा दीवार जगह-जगह टूटी है, जिसका निर्माण किया जाएगा. इसके अलावा जंगल के किनारे खाई भी खोदी जा रही है, जिससे हाथी ग्रामीण इलाकों में ना आ सके.
ये भी पढ़ें: कुंभ मेले में जंगली जानवरों की धमक को लेकर वन महकमा अलर्ट
उपजिलाधिकारी ने बताया कि जिन किसानों का नुकसान हुआ है उनका आकलन किया जा रहा है. साथ ही मुआवजे का प्रावधान किया जाएगा. गौरतलब है कि हल्दूचौड़ क्षेत्र में इन दिनों हाथियों का आतंक बरकरार है. हाथी शाम ढलते ही गांव में पहुंचकर किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहे हैं.