हल्द्वानी: ऋषिकेश एम्स में लालकुआं निवासी कोरोना पीड़ित महिला की मौत के बाद नैनीताल जिलाधिकारी सविन बंसल ने लालकुआं क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान लालकुआं में महिला के निवास स्थान वार्ड नंबर पांच के इलाकों का जायजा लिया.
नैनीताल जिले में लालकुआं निवासी कोरोना पॉजिटिव महिला की ऋषिकेश एम्स में हृदय गति रुकने से हुई मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप में मचा हुआ है. वहीं, लालकुआं क्षेत्र में भी लोगों में दहशत का माहौल है.
पढ़ें: कोरोना से 'जंग' के मैदान में उतरे सांसद अजय भट्ट, उत्तर प्रदेश के 15 जिलों की कमान मिली
जिलाधिकारी और एसएसपी ने महिला के निवास स्थान वार्ड 5 का भ्रमण कर पूरे इलाके का जायजा लिया. नैनीताल जिलाधिकारी सविन बंसल ने मेडिकल टीम को निर्देशित किया कि घर-घर जाकर सभी लोगों की मेडिकल जांच करें. उन्होंने कहा कि जरुरत पड़ने पर सैंपलिंग की कार्रवाई करें.
वहीं, महिला की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. महिला के आखिरी वक्त में उनका बेटा उनके साथ था. महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद महिला के पति और उनके दमाद का भी कोरोना टेस्ट किया गया. जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आयी है.