हल्द्वानीः प्रदेश में नया मोटर व्हीकल एक्ट पूरी तरह से लागू हो चुका है. ऐसे में नियम को सही ढंग से पालन करने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. वहीं, बीते नौ दिनों में पुलिस ने नगर में यातायात नियमों का पालन न करने वाले चालकों से सात लाख से अधिक का जुर्माना वसूला है.
बता दें कि नैनीताल पुलिस व ट्रैफिक पुलिस के साथ-साथ सीपीयू ने 1 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक 1646 चालान काटे हैं. जिसमें 1247 चलान से संयोजन शुल्क के तौर पर 727600 रुपए का जुर्माना वसूला है. इसके अलावा 399 चालान कोर्ट के लिए भेजा गया है.
ये भी पढ़ेंःबंदरों की समस्या के आगे मजबूर नजर आए वन मंत्री, कहा- इनको रोकने का नहीं है कोई उपाय
वहीं, इस बारे में ट्रैफिक इंस्पेक्टर महेश चंद्रा ने बताया कि नए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है. जो भी व्यक्ति यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया जा रहा है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि नए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत सरकार के राजस्व में भी इजाफा हो रहा है.पहले की तुलना में अब जुर्माने की राशि बढ़ जाने के चलते सरकार के राजस्व में भी इजाफा हुआ है.