हल्द्वानी: सरकार द्वारा एजेंसी के माध्यम से धान की खरीद बड़े पैमाने पर की जाती है. जिसके लिए सरकार द्वारा एजेंसियों को सरकारी धान खरीद और उसकी कुटाई के लिए लाइसेंस दिए जाते हैं. यहां तक कि सरकारी धान खरीद और उसके चावल तैयार करने की जिम्मेदारी भी राइस मिलर्स एजेंसियों की दी जाती है. लेकिन राइस मिलर्स द्वारा धान खरीद और कुटाई के नाम पर गड़बड़ी के मामले सामने आए हैं. जिसके बाद खाद्य मंत्री रेखा ने कड़े तेवर दिखाए हैं.
खाद्य मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि सरकारी धान खरीद करने वाली एजेंसी द्वारा अगर कोई भी गड़बड़ी की गई है, तो एजेंसी के साथ-साथ जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. उधमसिंह नगर में धान खरीद और चावल तैयार करने के नाम पर डमी राइस मिल कुछ अधिकारियों द्वारा दिखाई गई थी. निरीक्षण करने पर पाया गया कि राइस मिल न होकर केवल डमी राइस मिल है. जिससे राइस मिलर्स के लाइसेंस को निरस्त करने की कार्रवाई की गई है. साथ ही जिन अधिकारियों ने नियमों को ताक पर रखकर इन डमी राइस मिल को सरकारी धान खरीद और कूटने की अनुमति दी है, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
उन्होंने कहा कि सरकारी धान खरीद में किसी भी तरह की अनियमिताएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी. जहां-जहां पर इस तरह की अनियमिताओं की शिकायत मिल रही है, वहां पर छापेमारी की जा रही है. साथ ही भविष्य में कहीं भी ऐसी शिकायत मिलेंगी, तो उन राइस मिलर्स और एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. बीते दिनों हुई कार्रवाई में जांच चल रही है. जांच के दौरान जो भी अधिकारी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: खाद्य मंत्री रेखा आर्य ने रामनगर में किया उत्तराखंड के पहले फ्लो स्पैन गोदाम का लोकार्पण, ये है इसकी खासियत