ETV Bharat / state

ऑनलाइन ठगी करने वाले को पुलिस ने दबोचा, कोर्ट में किया पेश - अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर जगदीश चंद्र

रामनगर पुलिस ने ऑनलाइन लाखों की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी कोर्ट में पेश किया है.

Ramnagar Online Thugs
Ramnagar Online Thugs
author img

By

Published : Jan 31, 2021, 5:00 PM IST

रामनगर: लंबे समय से ऑनलाइन ठगी करने के मामले में राम नगर कोतवाली पुलिस ने झारखंड के रहने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया. पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक अब तक लाखों रुपए की ठगी कर चुका है.

रामनगर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर जगदीश चंद्र ने कोतवाली में घटना का खुलासा किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि रामनगर के आदर्शनगर निवासी मोहम्मद सुहैल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि अरमान नाम के व्यक्ति ने पैसों की परेशानी बता कर घर से रुपए मांगने की बात कही. इस दौरान अरमान ने उसका पेटीएम खाता नंबर ले लिया, जिसमें आरोपी शख्स ने ‭5-5 हजार रुपये करके 10 हजार रुपये पेटीएम से मंगाए.

27 जनवरी को भी अज्ञात व्यक्ति ने 10 हजार भी प्राप्त कर लिए. 28 जनवरी को रेवड़िया थाने में एक व्यक्ति का फोन आया और उसने कहा कि उसके साथ धोखाधड़ी कर उसके खाते से 10 हजार रुपये निकाले हैं. पैसे वापस देने की बात कहते हुए रिपोर्ट लिखाने की बात कही. इसके बाद जब सोहेल को पता चला कि वह ठगी का शिकार हो गया है. तो उसने घटना की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से आरोपी की तलाश शुरू की तो पुलिस ने इस मामले में विक्की मंडल पुत्र अनिल मंडल निवासी घाघरा थाना जिला देवघर झारखंड को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली.

पढ़ें- शिव सर्किट से जुड़ेंगे उत्तराखंड के 24 मंदिर, विष्णु सर्किट भी हो रहा तैयार

उन्होंने बताया जा रहा है कि आरोपी द्वारा पिछले लंबे समय से रामनगर में रहकर लोगों से इस प्रकार की ठगी कर जा रही थी और आरोपी युवक अब तक 4 से 5 लाख रुपये ठग चुका है. पुलिस के मुताबिक आरोपी लोगों को फोन कर उनसे उनके बैंक, फाइनेंस से संबंध की जानकारी लेने के साथ ही उन्हें अपने जाल में फंसा कर अपने खाते में पैसे डलवाने के साथ ठगी करता है.

रामनगर: लंबे समय से ऑनलाइन ठगी करने के मामले में राम नगर कोतवाली पुलिस ने झारखंड के रहने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया. पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक अब तक लाखों रुपए की ठगी कर चुका है.

रामनगर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर जगदीश चंद्र ने कोतवाली में घटना का खुलासा किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि रामनगर के आदर्शनगर निवासी मोहम्मद सुहैल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि अरमान नाम के व्यक्ति ने पैसों की परेशानी बता कर घर से रुपए मांगने की बात कही. इस दौरान अरमान ने उसका पेटीएम खाता नंबर ले लिया, जिसमें आरोपी शख्स ने ‭5-5 हजार रुपये करके 10 हजार रुपये पेटीएम से मंगाए.

27 जनवरी को भी अज्ञात व्यक्ति ने 10 हजार भी प्राप्त कर लिए. 28 जनवरी को रेवड़िया थाने में एक व्यक्ति का फोन आया और उसने कहा कि उसके साथ धोखाधड़ी कर उसके खाते से 10 हजार रुपये निकाले हैं. पैसे वापस देने की बात कहते हुए रिपोर्ट लिखाने की बात कही. इसके बाद जब सोहेल को पता चला कि वह ठगी का शिकार हो गया है. तो उसने घटना की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से आरोपी की तलाश शुरू की तो पुलिस ने इस मामले में विक्की मंडल पुत्र अनिल मंडल निवासी घाघरा थाना जिला देवघर झारखंड को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली.

पढ़ें- शिव सर्किट से जुड़ेंगे उत्तराखंड के 24 मंदिर, विष्णु सर्किट भी हो रहा तैयार

उन्होंने बताया जा रहा है कि आरोपी द्वारा पिछले लंबे समय से रामनगर में रहकर लोगों से इस प्रकार की ठगी कर जा रही थी और आरोपी युवक अब तक 4 से 5 लाख रुपये ठग चुका है. पुलिस के मुताबिक आरोपी लोगों को फोन कर उनसे उनके बैंक, फाइनेंस से संबंध की जानकारी लेने के साथ ही उन्हें अपने जाल में फंसा कर अपने खाते में पैसे डलवाने के साथ ठगी करता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.