हल्द्वानीः बनभूलपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवक के साथ पिछले 6 सालों से कुकर्म करने की घटना सामने आई है. युवक के तहरीर के बाद पुलिस ने धारा 377 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जा रहा है कि बनभूलपुरा थाना क्षेत्र का रहने वाला कक्षा 11 का 18 वर्षीय छात्र का इंदिरा नगर लाइन नंबर 17 का रहने वाला 35 वर्षीय अकील अहमद पिछले 6 सालों से कुकर्म कर रहा था. युवक के गुमशुम रहने पर परिवार वालों ने एक एनजीओ के माध्यम से जब उसकी काउंसलिंग कराई तो पूरा मामला उजागर हुआ.
ये भी पढ़ेंः 2500 रुपए के लिए सहकर्मी ने की सोहन की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
वहीं, बनभूलपुरा थाना प्रभारी यूनिस खान ने बताया कि युवक के तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ धारा 377 आईपीसी और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है. बताया जा रहा है कि कुकर्म करने वाला युवक फलों का ठेला लगाता था और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दे रहा था.