हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली पुलिस ने छोटे-छोटे बच्चों से पब्जी गेम में सट्टा लगवाने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने छापेमारी के दौरान 1 दर्जन से अधिक बच्चे को पब्जी में सट्टा लगाते हुए पकड़ा. इसके बाद पुलिस ने सभी बच्चों को हिदायत देकर मोबाइल सहित छोड़ दिया. साथ ही आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस एक्ट में चालान कर दिया.
लाल कुआं कोतवाली पुलिस ने वार्ड नंबर 1 स्थित जंगल में छापेमारी कर जंगल से एक दर्जन से अधिक छोटे-छोटे बच्चों को मोबाइल में गेम खेलते हुए गिरफ्तार किया है. इस दौरान प्रति बच्चे से 500 रुपए देकर गेम खेल रहा था. वहीं, इस गेम को जीतने वाले को 10 हजार रुपए इनाम के तौर पर रखी गई थी.
ये भी पढ़ें: स्विफ्ट कार लूट मामले में चार गिरफ्तार, आरोपियों से मिले दो तमंचे
पुलिस छापेमारी के दौरान लगभग 12 से अधिक बच्चों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि उनके पास से एक दर्जन से अधिक मोबाइल भी बरामद किए गए हैं. पुलिस द्वारा सभी बच्चों को थाने में ले आने के बाद चेतावनी देते हुए सभी को मोबाइल वापस कर दिया गया है. साथ ही गेम खिलवा रहे आरोपी युवक सईद अहमद को पुलिस एक्ट में चालान किया है. वहीं, कोतवाली प्रभारी योगेश उपाध्याय ने बताया कि बच्चों के भविष्य को देखते हुए उनको चेतावनी देकर छोड़ दिया गया हैं, जबकि आरोपी के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई है.