ETV Bharat / state

ABVP ने की परीक्षा फीस जमा करने की तारीख बढ़ाने की मांग, कुलपति का पुतला फूंका - रामनगर छात्रों का विरोध प्रदर्शन

रामनगर पीएनजी पीजी महाविद्यालय के छात्रों ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में कुमाऊं विश्वविद्यालय कुलपति का पुतला फूंका. परीक्षा फीस जमा करने की अंतिम तिथि नहीं बढ़ाने और लेट पेनल्टी चार्ज के विरोध में छात्रों ने कुलपति का विरोध किया.

कुमाऊं विश्वविद्यालय कुलपति का ABVP ने पुतला फूंका
कुमाऊं विश्वविद्यालय कुलपति का ABVP ने पुतला फूंका
author img

By

Published : Feb 23, 2021, 5:36 PM IST

रामनगर: परीक्षा फीस जमा करने की अंतिम तिथि नहीं बढ़ाने और लेट पेनल्टी चार्ज के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पीएनजी पीजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति का पूतला फूंका.

फीस की तारीख बढ़ाने की मांग.

रामनगर पीएनजी पीजी महाविद्यालय के छात्रों ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में कुमाऊं विश्वविद्यालय कुलपति का पुतला फूंका. इस दौरान एबीवीपी के तहसील संयोजक इशांत चौधरी ने कहा कि कुमाऊं विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा फीस जमा करने की अंतिम तिथि 20 फरवरी रखी गई थी, लेकिन यूनिवर्सिटी वेबसाइट चलने में दिक्कत आ रही है.

ये भी पढ़ें: कोरोना काल में रखे गए PRD कर्मियों का धरना जारी, कांग्रेस ने किया समर्थन

साइट पर बार-बार एरर आ रहा है. जिसकी वजह से छात्र ऑनलाइन फीस नहीं भर पा रहे हैं. वहीं, 23 फरवरी तक परीक्षा फीस के साथ-साथ छात्र छात्राओं के लिए पेनाल्टी ₹500 कर दी गई है. वहीं, 24 फरवरी से लेट पेनल्टी ₹2,000 हो जाएगी. जबकि एग्जामिनेशन फीस 570 है.

निशांत चौधरी ने कहा कि ऐसे में गरीब छात्र जो मुश्किल से अपनी फीस भर पाते हैं, भला वह पेनल्टी के साथ कैसे फीस भरेंगे ? वैसे ही अभिभावक लॉकडाउन के बाद से पूरी तरह टूट चुके हैं. उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो छात्र उग्र आंदोलन करेंगे.

रामनगर: परीक्षा फीस जमा करने की अंतिम तिथि नहीं बढ़ाने और लेट पेनल्टी चार्ज के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पीएनजी पीजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति का पूतला फूंका.

फीस की तारीख बढ़ाने की मांग.

रामनगर पीएनजी पीजी महाविद्यालय के छात्रों ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में कुमाऊं विश्वविद्यालय कुलपति का पुतला फूंका. इस दौरान एबीवीपी के तहसील संयोजक इशांत चौधरी ने कहा कि कुमाऊं विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा फीस जमा करने की अंतिम तिथि 20 फरवरी रखी गई थी, लेकिन यूनिवर्सिटी वेबसाइट चलने में दिक्कत आ रही है.

ये भी पढ़ें: कोरोना काल में रखे गए PRD कर्मियों का धरना जारी, कांग्रेस ने किया समर्थन

साइट पर बार-बार एरर आ रहा है. जिसकी वजह से छात्र ऑनलाइन फीस नहीं भर पा रहे हैं. वहीं, 23 फरवरी तक परीक्षा फीस के साथ-साथ छात्र छात्राओं के लिए पेनाल्टी ₹500 कर दी गई है. वहीं, 24 फरवरी से लेट पेनल्टी ₹2,000 हो जाएगी. जबकि एग्जामिनेशन फीस 570 है.

निशांत चौधरी ने कहा कि ऐसे में गरीब छात्र जो मुश्किल से अपनी फीस भर पाते हैं, भला वह पेनल्टी के साथ कैसे फीस भरेंगे ? वैसे ही अभिभावक लॉकडाउन के बाद से पूरी तरह टूट चुके हैं. उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो छात्र उग्र आंदोलन करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.