ETV Bharat / state

उत्तराखंड में दूध और दुग्ध उत्पाद हुए महंगे, आंचल डेयरी ने इतने बढ़ा दिए दाम

author img

By

Published : May 25, 2023, 6:32 AM IST

Updated : May 25, 2023, 2:05 PM IST

दूध और दुग्ध पदार्थों के शौकीनों को अब जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी. आंचल डेयरी ने दूध के दाम बढ़ा दिए हैं. दूध के साथ ही दुग्ध उत्पाद भी अब महंगे हो गए हैं. बढ़े हुए रेट आज से ही लागू होंगे.

haldwani milk price
हल्द्वानी दूध के दाम

हल्द्वानी: बढ़ती महंगाई के बीच उत्तराखंड आंचल डेयरी ने एक बार फिर से अपने उपभोक्ताओं को झटका दिया है. आंचल डेयरी ने दूध के साथ साथ दूध से बने उत्पादों के दामों में 5% से लेकर 20% तक की वृद्धि की है.

आंचल दूध के दाम बढ़े: नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के प्रबंधक निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि नैनीताल दूध उत्पादक सहकारी संघ से जुड़े दूध उत्पादकों के दामों में पिछले महीने ₹2 प्रति लीटर की दर से वृद्धि की गई थी. जिसके बाद घाटे को पूर्ति करने के लिए दूध के साथ साथ दूध से बने अन्य उत्पादों के दामों में वृद्धि की गई है.

haldwani milk price
बढ़ गए दूध के दाम

अब ये हैं नए रेट: फुल क्रीम दूध ₹66 प्रति लीटर से बढ़कर अब ₹68 प्रति लीटर हो गया है. स्टैंडर्ड दूध ₹55 से बढ़ाकर ₹57 प्रति लीटर हुआ है. आंचल देसी घी ₹600 प्रति किलो से बढ़कर ₹650 प्रति किलो, ₹550 प्रति किलो मक्खन अब ₹600 प्रति किलो हो गया है. ₹380 प्रति किलो से पनीर बढ़कर अब ₹400 प्रति किलो हो गया है. क्रीम ₹470 किलो से बढ़कर अब ₹500 प्रति किलो हो गयी है. 400 ग्राम दही ₹40 की जगह पर अब ₹50 में मिलेगी. ₹10 वाला मसाला छाछ अब 15 रुपए में मिलेगा.
ये भी पढ़ें: किसानों ने दूध का भुगतान न होने पर किया प्रदर्शन, आंचल डेयरी के खिलाफ कार्रवाई की मांग

बढ़े हुए दाम आज से लागू होंगे: गौरतलब है कि नैनीताल दूध उत्पादक सहकारी संघ द्वारा फरवरी माह में ही दूध के दामों में वृद्धि की गई थी. दूध उत्पादक सहकारी संघ द्वारा वर्ष 2022 में दूध के दामों में तीन बार वृद्धि की गई थी. वहीं इस साल 2023 में दो बार दूध और उससे बने उत्पादों के दामों में वृद्धि की गयी है, जिससे ग्राहकों पर एक बार फिर से महंगाई की मार पड़ेगी.

हल्द्वानी: बढ़ती महंगाई के बीच उत्तराखंड आंचल डेयरी ने एक बार फिर से अपने उपभोक्ताओं को झटका दिया है. आंचल डेयरी ने दूध के साथ साथ दूध से बने उत्पादों के दामों में 5% से लेकर 20% तक की वृद्धि की है.

आंचल दूध के दाम बढ़े: नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के प्रबंधक निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि नैनीताल दूध उत्पादक सहकारी संघ से जुड़े दूध उत्पादकों के दामों में पिछले महीने ₹2 प्रति लीटर की दर से वृद्धि की गई थी. जिसके बाद घाटे को पूर्ति करने के लिए दूध के साथ साथ दूध से बने अन्य उत्पादों के दामों में वृद्धि की गई है.

haldwani milk price
बढ़ गए दूध के दाम

अब ये हैं नए रेट: फुल क्रीम दूध ₹66 प्रति लीटर से बढ़कर अब ₹68 प्रति लीटर हो गया है. स्टैंडर्ड दूध ₹55 से बढ़ाकर ₹57 प्रति लीटर हुआ है. आंचल देसी घी ₹600 प्रति किलो से बढ़कर ₹650 प्रति किलो, ₹550 प्रति किलो मक्खन अब ₹600 प्रति किलो हो गया है. ₹380 प्रति किलो से पनीर बढ़कर अब ₹400 प्रति किलो हो गया है. क्रीम ₹470 किलो से बढ़कर अब ₹500 प्रति किलो हो गयी है. 400 ग्राम दही ₹40 की जगह पर अब ₹50 में मिलेगी. ₹10 वाला मसाला छाछ अब 15 रुपए में मिलेगा.
ये भी पढ़ें: किसानों ने दूध का भुगतान न होने पर किया प्रदर्शन, आंचल डेयरी के खिलाफ कार्रवाई की मांग

बढ़े हुए दाम आज से लागू होंगे: गौरतलब है कि नैनीताल दूध उत्पादक सहकारी संघ द्वारा फरवरी माह में ही दूध के दामों में वृद्धि की गई थी. दूध उत्पादक सहकारी संघ द्वारा वर्ष 2022 में दूध के दामों में तीन बार वृद्धि की गई थी. वहीं इस साल 2023 में दो बार दूध और उससे बने उत्पादों के दामों में वृद्धि की गयी है, जिससे ग्राहकों पर एक बार फिर से महंगाई की मार पड़ेगी.

Last Updated : May 25, 2023, 2:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.