हल्द्वानी: लालकुआं नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ यानी उत्तराखंड आंचल डेयरी के ग्रामीण अंचलों के दूध उत्पादकों के दूध खरीद के दामों में ₹2 प्रति लीटर की वृद्धि हुई है जो एक सितंबर से लागू होगी. इसके साथ ही आंचल डेयरी ने उपभोक्ताओं को भी झटका दिया है. दूध के दामों में प्रति लीटर ₹2 की वृद्धि की है. इसके अलावा दूध से बने अन्य पदार्थों के दामों पर भी वृद्धि हुई है.
नैनीताल दूध उत्पादक सहकारी संघ के चेयरमैन मुकेश बोरा ने बताया कि लगातार बढ़ रही महंगाई और दूध उत्पादकों को दाम उचित नहीं मिलने को देखते हुए दूध विकास मंत्री और बोर्ड की बैठक में निर्णय लिया गया कि उत्पादकों को दो रुपए प्रति लीटर के दामों में वृद्धि की गई है. जिसकी भरपाई करने के लिए उपभोक्ताओं के दामों में भी ₹2 प्रति लीटर की वृद्धि की गई है.
पढ़ें- घड़ियाल व मगरमच्छों को रास आ रहा कॉर्बेट का रामगंगा क्षेत्र, बढ़ रहा कुनबा, अधिकारी गदगद
उन्होंने बताया कि पिछले 6 महीनों में ₹4 प्रति लीटर प्रति लीटर उत्पादकों के दामों में वृद्धि की गई है. जिसके चलते संस्थान के ऊपर करीब ₹12 करोड़ साल का आर्थिक बोझ पड़ रहा है. इसकी भरपाई के लिए दूध और उससे बने पदार्थों के दामों में वृद्धि की गई है.
देखें नए रेट- फुल क्रीम दूध ₹60 से बढ़कर ₹62 प्रति लीटर, स्टैंडर्ड दूध ₹49 से बढ़कर ₹51 प्रति लीटर, टोंड दूध ₹46 से बढ़कर ₹48, डबल टोंड ₹44 से बढ़कर ₹46, मक्खन ₹440 प्रति किलो से बढ़कर ₹460 प्रति किलो, क्रीम ₹390 किलो से बढ़कर ₹400 प्रति किलो की वृद्धि की गई है. सभी बढ़ी हुई दर एक सितंबर से लागू होंगी.