हल्द्वानीः कोरोना काल में महंगाई की मार झेल रहे लोगों के लिए बुरी खबर है. अब दूध और दुग्ध उत्पादों के लिए जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी. नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ आंचल डेयरी ने दूध समेत दुग्ध उत्पादों पर 5 से लेकर 10% तक दामों में वृद्धि की है. ऐसे में पहले से महंगाई की मार झेल रहे लोगों को झटका लग सकता है.
दरअसल, नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ आंचल डेयरी ने जहां दूध के दामों में ₹2 प्रति लीटर की वृद्धि की है. स्टैंडर्ड दूध ₹45 प्रति लीटर से बढ़कर अब ₹45 प्रति लीटर हो गया है. जबकि, पनीर ₹325 किलो से बढ़कर अब ₹350 प्रति किलो हो गया है.
वहीं, आंचल घी ₹470 से बढ़कर ₹500 लीटर और मक्खन ₹210 से बढ़कर ₹220 प्रति किलो हो गया है. बाल मिठाई ₹350 प्रति किलो से बढ़कर ₹380 प्रति किलो हो गई है है. इसके अलावा अन्य उत्पादनों में भी 5 से 10% की वृद्धि की गई है.
ये भी पढ़ेंः डिलीवरी ब्वॉयज का टूटता हौसला, जेब पर डायरेक्ट मार कर रहीं पेट्रोल-डीजल की कीमतें
नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के चेयरमैन मुकेश बोरा ने बताया कि लगातार बढ़ती महंगाई, बढ़ते डीजल और बिजली के दाम के अलावा काम करने वाले मजदूरों की मजदूरी में वृद्धि होने के चलते सहकारी संघ ने ये निर्णय लिया है. जिसके बाद दूध के दामों में वृद्धि की गई है.
उन्होंने बताया कि दुग्ध उत्पादकों को भी राहत दी गई है. दुग्ध उत्पादकों को अब उनके दूध खरीद दाम में भी ₹1 प्रति लीटर की वृद्धि की गई है. जबकि, बढ़े हुए दाम 9 अप्रैल से लागू होंगे.