ETV Bharat / state

उत्तराखंडः 2022 विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी आम आदमी पार्टी, 70 प्रभारी नियुक्ति - aap ss kaler nainital news

भले ही विधानसभा 2022 के चुनाव में अभी 2 साल का समय बचा हो, लेकिन आम आदमी पार्टी ने अभी से अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. आज नैनीताल में आम आदमी पार्टी ने प्रदेश की सभी विधानसभाओं के लिए अपने प्रभारियों की नियुक्ति की.

aam aadmi party uttarakhand
AAP की 2022 विधान सभा चुनाव की तैयारियां.
author img

By

Published : Jun 10, 2020, 9:18 PM IST

नैनीताल: दिल्ली के विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद अब आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में भी चुनाव लड़ने का मन बना रही है. इसी को लेकर आम आदमी पार्टी ने अभी से चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. बुधवार को नैनीताल में आम आदमी पार्टी ने 70 विधानसभाओं के लिए प्रभारियों की नियुक्ति की.

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर ने कहा कि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी थर्ड फ्रंट के रूप में उभरकर आएगी और दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड विशेषकर पहाड़ी क्षेत्रों का विकास करेगी. एसएस कलेर ने कांग्रेस और भाजपा दोनों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उत्तराखंड बनने के बाद से दोनों ही राजनीतिक दलों ने बारी-बारी से उत्तराखंड पर राज किया, लेकिन अब तक किसी ने भी उत्तराखंड का समूचा विकास नहीं किया, जिस वजह से उत्तराखंड से लगातार पलायन हुआ.

विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी आम आदमी पार्टी

यह भी पढ़ें-बीजेपी की वर्चुअल रैलियों को इंदिरा हृदयेश ने बताया 'ढोंग'

एस एस कलेर ने कहा कि उत्तराखंड में स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार की स्थिति बद से बदतर होती चली गई. इस बार के चुनाव में उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी तो दिल्ली की तर्ज पर युवाओं को रोजगार दिया जाएगा और स्वास्थ्य शिक्षा के नए अवसर देखने को मिलेंगे.

नैनीताल: दिल्ली के विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद अब आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में भी चुनाव लड़ने का मन बना रही है. इसी को लेकर आम आदमी पार्टी ने अभी से चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. बुधवार को नैनीताल में आम आदमी पार्टी ने 70 विधानसभाओं के लिए प्रभारियों की नियुक्ति की.

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर ने कहा कि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी थर्ड फ्रंट के रूप में उभरकर आएगी और दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड विशेषकर पहाड़ी क्षेत्रों का विकास करेगी. एसएस कलेर ने कांग्रेस और भाजपा दोनों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उत्तराखंड बनने के बाद से दोनों ही राजनीतिक दलों ने बारी-बारी से उत्तराखंड पर राज किया, लेकिन अब तक किसी ने भी उत्तराखंड का समूचा विकास नहीं किया, जिस वजह से उत्तराखंड से लगातार पलायन हुआ.

विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी आम आदमी पार्टी

यह भी पढ़ें-बीजेपी की वर्चुअल रैलियों को इंदिरा हृदयेश ने बताया 'ढोंग'

एस एस कलेर ने कहा कि उत्तराखंड में स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार की स्थिति बद से बदतर होती चली गई. इस बार के चुनाव में उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी तो दिल्ली की तर्ज पर युवाओं को रोजगार दिया जाएगा और स्वास्थ्य शिक्षा के नए अवसर देखने को मिलेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.