ETV Bharat / state

हल्द्वानी आढ़ती एसोसिएशन चुनाव: अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और महामंत्री पद की लड़ाई - haldwani mandi election

कुमाऊं की सबसे बड़ी मंडी में आलू-फल आढ़ती व्यापारी एसोसिएशन का चुनाव जारी है. अध्यक्ष पद पर संदीप जोशी और कैलाश जोशी आमने सामने हैं. चुनाव के नतीजे शाम तक आएंगे.

आढ़ती एसोसिएशन चुनाव
आढ़ती एसोसिएशन चुनाव
author img

By

Published : Dec 4, 2020, 12:53 PM IST

हल्द्वानी: हल्द्वानी स्थित कुमाऊं की सबसे बड़ी मंडी में आलू-फल आढ़ती व्यापारी एसोसिएशन का चुनाव सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक हो रहा है. इसमें 3 पदों के लिए चुनाव किया जा रहा है. चुनाव में 254 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. सभी मतदाता मंडी एसोसिएशन के सदस्य हैं.

अध्यक्ष पद पर संदीप जोशी और कैलाश जोशी आमने सामने हैं. वहीं, उपाध्यक्ष पद पर शहजाद अली और नितिन बृजवासी और जीवन सिंह परिहार के बीच मुकाबला देखा जा रहा है. सुबह से ही लोगों में मतदान के लिए उत्सुकता देखी जा रही है. इस साल मई में कार्यकारिणी का दो साल का कार्यकाल समाप्त हो गया था, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते चुनाव नहीं कराए जा सके थे.

पढ़ें- टिहरी वन रेंज के अफसरों को लगती है ज्यादा ठंड, घाम तापने पहुंचे दूसरे दफ्तर

महामंत्री पद पर शिवदत्त गरवाल और दीपक पाठक के बीच कड़ा मुकाबला देखा जा रहा है. मंडी एसोसिएशन के अध्यक्ष जीवन सिंह कार्की ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण हो रहा है और नतीजे शाम तक आएंगे. नवनिर्वाचित कार्यकारिणी द्वारा नियमानुसार तीन संरक्षक समेत 20 सदस्यों को चुना जाएगा. एसोसिएशन में आठ पदाधिकारियों समेत कुल 31 लोग शामिल होंगे.

हल्द्वानी: हल्द्वानी स्थित कुमाऊं की सबसे बड़ी मंडी में आलू-फल आढ़ती व्यापारी एसोसिएशन का चुनाव सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक हो रहा है. इसमें 3 पदों के लिए चुनाव किया जा रहा है. चुनाव में 254 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. सभी मतदाता मंडी एसोसिएशन के सदस्य हैं.

अध्यक्ष पद पर संदीप जोशी और कैलाश जोशी आमने सामने हैं. वहीं, उपाध्यक्ष पद पर शहजाद अली और नितिन बृजवासी और जीवन सिंह परिहार के बीच मुकाबला देखा जा रहा है. सुबह से ही लोगों में मतदान के लिए उत्सुकता देखी जा रही है. इस साल मई में कार्यकारिणी का दो साल का कार्यकाल समाप्त हो गया था, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते चुनाव नहीं कराए जा सके थे.

पढ़ें- टिहरी वन रेंज के अफसरों को लगती है ज्यादा ठंड, घाम तापने पहुंचे दूसरे दफ्तर

महामंत्री पद पर शिवदत्त गरवाल और दीपक पाठक के बीच कड़ा मुकाबला देखा जा रहा है. मंडी एसोसिएशन के अध्यक्ष जीवन सिंह कार्की ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण हो रहा है और नतीजे शाम तक आएंगे. नवनिर्वाचित कार्यकारिणी द्वारा नियमानुसार तीन संरक्षक समेत 20 सदस्यों को चुना जाएगा. एसोसिएशन में आठ पदाधिकारियों समेत कुल 31 लोग शामिल होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.