हल्द्वानी: ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस चौकी इलाके में बुधवार को स्कूटी और ऑटो की जोरदार टक्कर हो गई थी. इस हादसे में स्कूटी सवार भावेश गुप्ता (18) की मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक, भावेश गुप्ता स्कूटी से कोचिंग गया था, वहीं से लौटते समय देवलचौड़ के पास कार से बचने के चक्कर में भावेश की ऑटो से टक्कर हो गई. इस दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. मौके पर मौजूद लोग भावेश को लेकर बेस अस्पताल गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें- 400 वाहनों में लगेगी एमडीटी डिवाइस, आपदा राहत में फौरान मिलेगी मदद
हादसे की सूचना मिलते ही भावेश के पिता अनुपम गुप्ता भी अस्पताल पहुंचे. पुलिस ने ऑटो को कब्जे में लिया है. राहगीरों की मानें तो हादसे के दौरान भावेश का सिर सड़क पर टकराया था, जिसके कारण उसकी मौत हुई है. यदि वह हेलमेट पहने होता तो संभवत: उसकी जान बच सकती थी.