रामनगर: जनपद नैनीताल के राजस्व गांव तलिया के 22 वर्षीय युवक की ततैया के काटने से मौत हो गई. युवक को बीते शुक्रवार को मधुमक्खियों ने काटा था. हालत ज्यादा बिगड़ने पर उसे सामुदायिक स्वास्थ केंद्र कोटाबाग में भर्ती किया गया था.
गौर हो कि उत्तराखंड के नैनीताल जिले के विकासखंड कोटाबाग में ततैयों के काटने से युवक की मौत हो गई है. ग्राम सभा तलिया में शुक्रवार को ततैयों के काटने से युवक की हालत गंभीर हो गई थी.
पढ़ें-गर्भवती की मौत पर हंगामा, डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप
प्राथमिक उपचार के बाद युवक की हालत गंभीर होने पर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटाबाग में भर्ती किया गया था. डॉक्टर देवेश चौहान ने युवक को मृत घोषित कर दिया. डॉ. देवेश चौहान का कहना था कि व्यक्ति को मृत हालत में हॉस्पिटल लाया गया था.