रामनगर: नैनीताल जनपद में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. रामनगर में एक व्यक्ति ने दूसरे पर मामली विवाद के चलते जान से मारने की नीयत से तमंचे से फायर झोंक दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
बता दें, रामनगर के पुराने हिमालय सिनेमा हॉल के पास शाम के समय नजाकत हुसैन नाम के शख्स पर पैसों के लेन देन को लेकर बबलू सैनी ने गोली चला दी. गोली चलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी बबलू सैनी को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से पुलिस ने तमंचा भी बरामद कर लिया है.
वहीं, घायल नजाकत को उपचार के लिए रामनगर संयुक्त चिकित्सालय ले जाया गया है. जहां, उसका उपचार किया जा रहा है. मोहल्ला खताड़ी निवासी नजाकत हुसैन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका कोटद्वार रोड निवासी बबलू सैनी से ₹ 15हजार का लेनदेन का मामला था. दोनों पहले एक साथ काम करते थे, जिसमें नजाकत को बबलू सैनी को ₹15 हजार देने थे. बबलू को ये रकम साल में देने का वादा किया था.
पढ़ें- राज्य स्थापना दिवस पर राजधानी में भव्य परेड, पुलिसकर्मियों को किया गया सम्मानित
एसएसआई जयपाल चौहान ने बताया कि पुलिस ने मौके पर जाकर बबलू सैनी को तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि इस झगड़े में यह तथ्य सामने आया कि बबलू सैनी ने जान से मारने की नियत से नजाकत पर गोली चला दी, जिसमे वह बच गया. पुलिस ने केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.