ETV Bharat / state

हल्द्वानी से लापता हुए व्यक्ति का रामनगर के जंगल में मिला शव - ठेकेदार का शव मिला

हल्द्वानी से लापता हुए एक व्यक्ति का शव रामनगर क्षेत्र के जंगल में मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.

रामनगर जंगल में मिला शव
रामनगर जंगल में मिला शव
author img

By

Published : Feb 12, 2021, 5:32 PM IST

रामनगर: सीतावनी मार्ग में भंडार पानी के समीप जंगल में एक शव मिला. शव की शिनाख्त पनियाली हल्द्वानी निवासी नवल बिष्ट (37 साल) पुत्र नैन सिंह बिष्ट के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि युवक ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी, जो 9 फरवरी से हल्द्वानी से लापता था.

हल्द्वानी से लापता हुए एक व्यक्ति का शव रामनगर क्षेत्र के जंगल में मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं, सूचना मिलने पर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे.

जानकारी अनुसार पनियाली थाना मुखानी हल्द्वानी निवासी नवल किशोर सिंह बिष्ट ठेकेदारी का काम करता था. 9 फरवरी को वह अपनी कार (संख्या यूके 04 आर 25 45) के साथ बिना बताए लापता हो गया. परिजनों द्वारा उसकी काफी खोजबीन की गई, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. जिसके बाद परिजनों ने 9 फरवरी को मुखानी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी थी.

ये भी पढ़ें: नहा रही युवती का बना रहा था वीडियो, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

शुक्रवार को रामनगर से 20 किलोमीटर दूर भंडार पानी के जंगल में एक व्यक्ति की कार सड़क पर ही सुरक्षित अवस्था में खड़ी हुई मिली. जबकि सड़क से करीब 50 मीटर अंदर नवल का शव पुलिस ने बरामद किया. सूचना मिलने पर एसएसआई जयपाल सिंह चौहान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे उन्होंने बताया कि शव के समीप एक बैग, मोबाइल और कार की चाभी बरामद हुई है. साथ ही दो विषैले पदार्थ की शीशियां भी बरामद हुई हैं.

नवल किशोर के पड़ोसी और ग्राम पंचायत सदस्य विनोद भट्ट ने बताया कि वो मानसिक रूप से तनाव में था. वहीं, एसएसपी प्रीति प्रदर्शिनी ने बताया कि संभवतया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है, लेकिन फिर भी पुलिस हर बिंदु पर जांच करेगी और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा.

रामनगर: सीतावनी मार्ग में भंडार पानी के समीप जंगल में एक शव मिला. शव की शिनाख्त पनियाली हल्द्वानी निवासी नवल बिष्ट (37 साल) पुत्र नैन सिंह बिष्ट के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि युवक ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी, जो 9 फरवरी से हल्द्वानी से लापता था.

हल्द्वानी से लापता हुए एक व्यक्ति का शव रामनगर क्षेत्र के जंगल में मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं, सूचना मिलने पर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे.

जानकारी अनुसार पनियाली थाना मुखानी हल्द्वानी निवासी नवल किशोर सिंह बिष्ट ठेकेदारी का काम करता था. 9 फरवरी को वह अपनी कार (संख्या यूके 04 आर 25 45) के साथ बिना बताए लापता हो गया. परिजनों द्वारा उसकी काफी खोजबीन की गई, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. जिसके बाद परिजनों ने 9 फरवरी को मुखानी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी थी.

ये भी पढ़ें: नहा रही युवती का बना रहा था वीडियो, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

शुक्रवार को रामनगर से 20 किलोमीटर दूर भंडार पानी के जंगल में एक व्यक्ति की कार सड़क पर ही सुरक्षित अवस्था में खड़ी हुई मिली. जबकि सड़क से करीब 50 मीटर अंदर नवल का शव पुलिस ने बरामद किया. सूचना मिलने पर एसएसआई जयपाल सिंह चौहान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे उन्होंने बताया कि शव के समीप एक बैग, मोबाइल और कार की चाभी बरामद हुई है. साथ ही दो विषैले पदार्थ की शीशियां भी बरामद हुई हैं.

नवल किशोर के पड़ोसी और ग्राम पंचायत सदस्य विनोद भट्ट ने बताया कि वो मानसिक रूप से तनाव में था. वहीं, एसएसपी प्रीति प्रदर्शिनी ने बताया कि संभवतया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है, लेकिन फिर भी पुलिस हर बिंदु पर जांच करेगी और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.