रामनगर: उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव 2022 में 70 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. चुनाव की तैयारी में पार्टी अभी से जुट गई है. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता उत्तराखंड में अपनी पकड़ को मजबूत कर रहे हैं. रामनगर में पार्टी के प्रदेश प्रभारी और दिल्ली विधायक दिनेश मोहनिया ने 30 से अधिक लोगों को आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलाई.
रामनगर के एक निजी रिजॉर्ट में पहुंचे आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया, प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर और पौड़ी लोकसभा सीट के प्रभारी प्रदेश प्रवक्ता शिशुपाल सिंह रावत ने व्यापारी शकील अहमद को कई कार्यकर्ताओं के साथ आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलाई. इसमें हल्द्वानी और रामनगर से पूर्व में कांग्रेस के पदाधिकारी रहे कार्यकर्ता भी कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं.
पढ़ें: संसद के मानसून सत्र में नहीं होगा प्रश्नकाल, थरूर ने जताई आपत्ति
प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने कहा कि पार्टी द्वारा विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारी की जा रही है. उन्होंने कहा उनकी पार्टी द्वारा जगह-जगह जाकर जमीनी स्तर पर काम किया जा रहा है. उत्तराखंड में भी कई लोग काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो लोग दिल्ली मॉडल देख चुके हैं, उन्हें उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी से काफी उम्मीदें हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में दिल्ली से उत्तराखंड लौटे लोगों ने भी गांव-गांव जाकर दिल्ली के काम के बारे में बताया है. दिनेश मोहनिया ने कहा कि अगर दिल्ली में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर हो सकती हैं तो उत्तराखंड में क्यों नहीं. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का केजरीवाल उत्तराखंड से ही होगा. प्रदेश के लोगों में काफी प्रतिभा है. 20 साल से यहां की सरकारों ने इन प्रतिभाओं को आगे आने का मौका नहीं दिया है.