नैनीताल: भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए नैनीताल के पूर्व विधायक संजीव आर्य नैनीताल पहुंचे. जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्य अतिथि गृह में उनका फूल मालाओं से स्वागत किया. इस दौरान आर्य ने कार्यकर्ताओं को चुनाव में एकजुट होने का आह्वान किया. साथ ही 2022 विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति तैयार की.
संजीव आर्य के स्वागत समारोह में नैनीताल जिले के प्रभारी पर्यवेक्षक चेतन चौधरी भी मौजूद रहे. उन्होंने कार्यकर्ताओं को चुनाव जीतने के मंत्र दिए. इस दौरान उन्होंने कहा 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर उनका जिले की सभी विधानसभाओं में दौरा चल रहा है. वो पार्टी कार्यकर्ताओं और उमीदवारों से मिल रहे हैं. जल्द ही जनता की पसंद के उम्मीदवार को ही पार्टी द्वारा टिकट दिया जाएगा.
भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुए संजीव आर्य ने कहा कि इन साढ़े चार सालों में भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें विकास कार्यों में गति नहीं लाने दी. जिस वजह से उन्होंने कांग्रेस का दामन थामा लिया. कांग्रेस में शामिल होने के बाद उन्हें जनता का पहले से ज्यादा सहयोग मिल रहा है. आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रदेशभर के साथ-साथ नैनीताल विधानसभा सीट में बंपर वोटों के साथ जीतेगी.
ये भी पढ़ें: चुनावी घड़ी आई तो विरोधी बने भाई, जानें हरक को लेकर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने क्या कहा?
वहीं, जिस समय संजीव आर्य का पार्टी में भव्य स्वागत किया जा रहा था. उसी समय एक युवती ने यूथ कांग्रेस के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष पवन जाटव के ऊपर उत्पीड़न व प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए मंच तक जा पहुंची. जहां युवती ने मंच पर जमकर हंगामा किया. उसने कहा कि उनके पारिवारिक मामलों पर यूथ कांग्रेस का पूर्व विधानसभा अध्यक्ष पवन जाटव हस्तक्षेप कर रहा है. जिस वजह से कुछ दिन पूर्व उसके भाई द्वारा आत्महत्या करने का कदम उठाया गया.
युवती ने आरोप लगाया कि पवन जाटव पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व विधायक सरिता आर्या, कांग्रेस के पूर्व नगर अध्यक्ष मारुती शाह के नाम की धमकी देता है. कार्यक्रम में हंगामा बढ़ता देख कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने युवती को मंच से बाहर ले गए. कार्यकर्ताओं ने युवती को समझाने का प्रयास किया. लेकिन वह हंगामा कर पवन पर कार्रवाई करने की मांग करती रही. युवती ने कहा उसका अपने भाई के परिवार के साथ संपत्ति का मामला कोतवाली में विचाराधीन है, जिसमें पवन जाटव हस्तक्षेप कर रहा है और निष्पक्ष जांच नहीं होने दे रहा है. बार-बार अपनी पहुंच की हनक दिखाकर उन्हें प्रताड़ित कर रहा है.