हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने अप्रैल में एक फौजी पर दुष्कर्म का आरोप लगा कर थाने में मामला दर्ज कराया था. इसके बाद युवती ने मामले को खत्म करने के लिए फौजी से पैसे की डिमांड की थी. फौजी ने इस मामले की शिकायत पुलिस के उच्चाधिकारियों से की थी. पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने पर फौजी ने अब न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है.
मामला अप्रैल महीने का है. लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के हल्दूचौड़ की रहने वाली एक युवती ने भारतीय सेना में तैनात बिंदुखत्ता निवासी जवान पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था. उसने मामले की शिकायत थाने में दर्ज करा दी थी. आरोप है कि युवती ने मामले को रफा-दफा करने के लिए फौजी से पचास हजार रुपयों की मांग की थी. इसकी शिकायत फौजी ने पुलिस के उच्चाधिकारियों से की थी. लेकिन फौजी की शिकायत की तरफ किसी का ध्यान नहीं जाने पर उसने न्यायालय की शरण ली. न्यायालय के आदेश के बाद लालकुआं कोतवाली पुलिस ने युवती और उसके सहयोगियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें: मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाओं पर कांग्रेस की चुटकी, कहा- शायद योग्य विधायक मिल गए
जानकारी के मुताबिक युवक आर्मी में तैनात है. साल 2018 में उसकी सोशल मीडिया के जरिए एक युवती से दोस्ती हुई थी. जब वो वापस घर आया तो दोनों की मुलाकात हुई. आर्मी के जवान का आरोप है कि युवती उससे आए दिन ऑनलाइन शॉपिंग कराती थी. इसके अलावा अपना मोबाइल भी उसी से रीचार्ज कराती थी. लेकिन युवक ने युवती के गलत आचरण की वजह से उससे दूरी बना ली. आरोप है कि इस पर युवती ने फौजी की फर्जी फेसबुक आईडी बना ली और उसे बदनाम करने की कोशिश की. फौजी के मुताबिक जब उसने युवती से रिश्ता खत्म कर लिया, तो युवती ने उसे दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में फंसा दिया.
ये भी पढ़ें: टिहरी: DM ने किया सुरसिंग धार कोविड सेंटर का औचक निरीक्षण, कैंटीन संचालन में सुधार लाने के निर्देश
वहीं, न्यायालय ने फौजी की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए युवती और उसके सहयोगियों पर धमकी देने समेत अन्य मामलों में मुकदमा दर्ज करने के आदेश पुलिस को दिए हैं. लालकुआं कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. इस पूरे मामले में वरिष्ठ उपनिरीक्षक रोहिताश सागर ने बताया कि युवती और उसके सहयोगियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है. जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.