नैनीताल: कालाढूंगी के पूरनपुर गांव में दो बाइकें आपस में टकरा गईं. हादसे में एक बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं दूसरा बाइक सवार घटना स्थल पर ही बाइक छोड़ कर भाग खड़ा हुआ. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जानकारी के अनुसार अशोक पुत्र भगवान दास निवासी 18 बादली टांडा जिला रामपुर उतर प्रदेश का रहने वाला था, जो कि अपने साथी करतार के साथ मोटरसाइकिल से राशन लेकर घर जा रहा था, उधर सामने से आ रही मोटरसाइकिल से टकरा जाने से अशोक की मौके पर ही मोत हो गई. वहीं दुसरा मोटरसाइकिल सवार युवक घटना स्थल पर अपनी गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया.
बता दें कि घटना स्थल पर कच्ची शराब के दर्जनों पाउच मिलने से गांव वालों ने बताया कि फरार युवक कच्ची शराब का तस्कर है और वो गांव में शराब बेचने आया होगा. सूचना पा कर मौके पर पहूंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. पुलिस ने दोनों मोटरसाइकिलों को थाने लाकर दूसरे युवक की तलाश में जुट गई हे.
थाना प्रभारी दिनेश नाथ महंत ने बताया कि शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फरार अभियुक्त की तलाश की जा रही है. उनका ये भी कहना है कि गांव में कच्ची शराब का गोरखधंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है. इस दौरान जब गांव की कुछ महिलाओं से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पिछले महीने कच्ची शराब की तस्करी को लेकर कई बार उग्र आंदोलन चलाया जा चुका है, लेकिन प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.