हल्द्वानीः मंडी पुलिस चौकी क्षेत्र के तीनपानी के पास डंपर ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मोतीनगर फत्ताबांगर निवासी 31 वर्षीय विपिन अपने ससुराल में शादी समारोह से वापस लौट रहा था. शादी समारोह के बाद युवक अपनी पत्नी को ससुराल में ही छोड़कर घर लौट रहा था. तभी देर शाम घर से कुछ दूरी पर तेज रफ्तार डंपर ने युवक को कुचल दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पढ़ेंः दून आईएसबीटी बाईपास रोड चौड़ीकरण कार्य को लगेंगे 'पंख', सड़क परिवहन मंत्रालय ने दिया ग्रीन सिग्नल
वहीं, हादसे के बाद से डंपर चालक डंपर को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया है. पुलिस डंपर चालक की तलाश में जुटी हुई है. बताया जा रहा कि विपिन की शादी इसी साल 25 अक्टूबर को हुई थी. वहीं, घटना के बाद से युवक के घर में कोहराम मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि युवक प्राइवेट नौकरी करता था. जबकि, उसके पिता चाय की दुकान चलाते हैं.