रामनगर: एक तरफ लॉकडाउन से लोग परेशान हैं तो दूसरी तरफ गर्मियों का सीजन शुरू होते ही सांप निकलने शुरू हो गये हैं. जिसने लोगों की परेशानी और बढ़ा दिया है. आज रामनगर हिम्मतपुर डोटियाल स्थित एक घर में 16 फीट लंबा किंग कोबरा घुस गया, जिसके बाद घर के अंदर लोगों में अफरा-तफरी मच गई.
मिली जानकारी के अनुसार, हिम्मतपुर डोटियाल स्थित एक घर में 16 फीट लंबा किंग कोबरा घुस जाने से दहशत फ़ैल गई. आनन-फानन में वन विभाग को मामले की सूचना दी गई. सूचना पर पहुंचे सर्प विशेषज्ञ चन्द्रसेन कश्यप के नेतृत्व में कोबरा को रेस्क्यू किया गया.
पढ़े: 24 घंटे में रिकॉर्ड 195 मौतें व 3900 कोरोना संक्रमित : स्वास्थ्य मंत्रालय
चन्द्रसेन कश्यप ने बताया कि हिम्मतपुर डोटियाल निवासी राजू सैनी के घर में घुसा सांप करीब 16 फ़ीट लंबा था. उन्होंने बताया कि वह किंग कोबरा प्रजाति का सांप है, जो बेहद विषैला होता है. चन्द्रसेन कश्यप का कहना है कि बदलते मौसम के चलते आजकल सांप बिलों से बाहर निकलकर आबादी वाले इलाकों में पहुंच जाते हैं. सांप को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया गया है.