रामनगर: उत्तराखंड में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी से राज्य सरकार के माथे पर चिंता की लकीरें साफ देखी जा सकती हैं. रामनगर में 9 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से जिला प्रशासन में खलबली मची है. पॉजिटिव पाए गए 9 लोगों में 7 प्रवासी और दो स्थानीय लोग हैं.
रामनगर में 9 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. इनमें एक महिला और 8 पुरुष शामिल हैं. पॉजिटिव लोगों ने 7 लोग प्रवासी हैं जो नोएडा और पश्चिम बंगाल से रामनगर आए हैं. जिला प्रशासन ने सभी लोगों हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल भेज रहा है.
ये भी पढ़ें: दून के डॉक्टरों ने 'कॉकटेल' से बनाई 'संजीवनी', मरीजों को मिल रहा 'रिलीफ'
जिला प्रशासन पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आए लोगों को चिन्हित कर क्वारंटाइन करने में जुटा हुआ है. 9 मरीज सामने आने के बाद रामनगर में मरीजों की संख्या बढ़कर 14 हो गयी है.