हल्द्वानी: राज्य में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी बढ़ती जा रही है. वहीं, बढ़ती मौतों की संख्या से अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. सुशीला तिवारी राजकीय अस्पताल में पिछले 24 घंटों के भीतर 8 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. जबकि 280 मरीज अस्पताल में भर्ती है. जिसमें 56 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है.
सुशीला तिवारी अस्पताल के एमएस डॉ.अरुण जोशी ने बताया कि 24 घंटे के भीतर अस्पताल में इलाज करा रहे हैं 8 मरीजों की मौत हुई है. जबकि अस्पताल में अभी भी 280 मरीज भर्ती हैं. जिसमें 56 की हालत गंभीर बनी हुई है. जबकि 16 मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. उन्होंने बताया कि मरने वाले सभी मरीज अन्य बीमारियों के साथ-साथ कोरोना से संक्रमित थे.
पढ़ें:कोरोना कांटेक्ट ट्रेसिंग में जुटी पुलिस की तीन यूनिटें, एसडीआरएफ DIG ने संभाली कमान
वहीं, अस्पताल के एमएस डॉ अरुण जोशी ने बताया कि संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए डॉक्टरों की टीम लगातार काम कर रही है. सभी मरीजों को बेहतर उपचार भी मिल रहा है.