हल्द्वानीः कुमाउंनी रामलीला की तैयारियां जोरों पर हैं. सभी कलाकार पूरी शिद्दत के साथ रामलीला को बेहद खास बनाने की तैयारी में जुटे हुए हैं. यहां आयोजित होने वाली रामलीला सांप्रदायिक सौहार्द का संदेश देती है.
हल्द्वानी रामलीला ग्राउंड में 70 साल पुरानी कुमाउंनी रामलीला का मंचन 25 सितंबर से होना है. रामलीला की सभी तैयारियां पूरी की जा रही है. इसके अलावा 29 सितंबर के प्रथम नवरात्रि से रात्रि रामलीला का भी मंचन किया जाना है. वृंदावन और मथुरा से आए कलाकार रामलीला का मंचन करेंगे.
ये भी पढ़ेंः जहरीली शराब कांडः CS उत्पल कुमार ने अफसरों को दी चौकन्ना रहने की हिदायत
सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष कुमार सिंह ने बताया कि शाम 4:00 बजे से लेकर रात 8:00 बजे तक दिन की कुमाउंनी रामलीला का आयोजन होना है. इसके अलावा रात्रि 8:00 बजे से लेकर 12:00 बजे तक रात्रि रामलीला का आयोजन होना है. रात्रि रामलीला का मंचन मथुरा और वृंदावन से आए कलाकारों द्वारा किया जाएगा.
यही नहीं दशहरे के दिन रावण, मेघनाथ व कुंभकरण के पुतले दहन के लिए अभी से तैयारियां शुरू हो गई हैं. बाहर से आए कलाकार पुतलों के निर्माण में जुटे हुए हैं. इस बार पुतलों को इको फ्रेंडली बनाया गया है, जो पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचाएंगे.