रामनगर: ग्राम धनखोला क्षेत्र निवासी नन्हे सिंह और महसूद के घर में गैस सिलेंडर फटने से लगी आग ने भीषण रूप ले लिया. आग इतनी भयानक थी कि इसमें 7 झोपड़ियां, 2 मोटरसाइकिल, 8 साइकिल और एक ऑटो और कई क्विंटल धान-गेहूं जलकर राख हो गए. इतना ही नहीं इस घटना में तीन गायें भी झुलस गई, जिसमें एक गाय की मौत हो गई. सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया.
बता दें कि सोमवार की दोपहर रामनगर के ग्राम धनखोला क्षेत्र में अचानक आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग की तेज लपटों के चलते प्रयास भी विफल रहा. जिसके बाद मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि गैस सिलेंडर फटने से आग लगी है.
ये भी पढ़ें: CS के खिलाफ अखाड़ा परिषद ने खोला मोर्चा, पूजा में शामिल होने पर जताई आपत्ति
वही, नन्हे सिंह की करीब साढ़े चार लाख की घर में रखी नगदी भी आग की भेंट चढ़ गई. नन्हे सिंह के बेटे भीम सिंह ने बताया कि उन्होंने जमीन बेच कर घर में तीन लाख रखे थे और करीब डेढ़ लाख रुपया सब्जी बेच कर रखा था. इसके साथ ही सोने के आभूषण भी आग की भेंट चढ़ गए. वहीं, इस घटना में 15 क्विंटल धान और 10 क्विंटल गेहूं की फसल भी जलकर राख हो गई.
घटना के बाद पीड़ित परिवार के घर में कोहराम मचा हुआ है. पीड़ित परिवारों ने शासन प्रशासन से मुआवजा देने की मांग की है. बताया जा रहा है कि पीड़ित परिवार के घर में बेटी की शादी थी और शादी के लिए जेवर जुटाए गए थे जो जलकर राख हो गए.