ETV Bharat / state

आज रात डांस रियलिटी शो में धमाल मचाएंगे रामनगर के नन्हे सुपरस्टार - टीवी डांस रिएलिटी शो में रामनगर का सोमांश

आज रात नौ बजे टीवी पर आने वाले एक डांस रियलिटी शो 'डांस दीवाने' में रामनगर का नन्हे सुपरस्टार सोमांश डंगवाल नजर आएंगे. 6 साल के सोमांश को टीवी पर देखने के लिए रामनगर के लोग काफी उत्साहित हैं.

somansh
somansh
author img

By

Published : Feb 27, 2021, 6:51 PM IST

Updated : Feb 27, 2021, 7:57 PM IST

रामनगरः आज रात नौ बजे टीवी पर रामनगर के रहने वाले 6 साल के सोमांश डंगवाल धमाल मचाने वाले हैं. सोमांश को टीवी पर देखने के लिए पिता, डांस टीचर और पूरे रामनगरवासी काफी उत्साहित हैं.

डांस रियलिटी शो में धमाल मचाएंगे रामनगर के नन्हे सुपरस्टार

रामनगर शहर में रहने वाला 6 वर्ष का सोमांश डंगवाल आज टीवी पर अपने डांस मूव से लोगों का मन मोहने वाले हैं. सोमांश के पिता भुवन सिंह डंगवाल ने कहा कि सोमांश पिछले 1 महीने से टीवी रियलिटी शो के लिए मुंबई गया हुआ है. बता दें कि सिर्फ 6 साल का सोमांश इससे पहले भी कई टीवी रियलिटी शो जीत चुका है. कई सारे डांस कार्यक्रमों में अपना लोहा मनवा चुके हैं.

पढ़ेंः दून की रचना ठाकुर अगारी को मिसेज इंडिया 2021 में मिला तीसरा स्थान, कांस्टेबल पति ने बांटी मिठाई

सोमांश पिछले 3 सालों से रामनगर शहर में एक डांस एकेडमी में अपनी तैयारी कर रहे थे. सोमांश की डांस टीचर अवनी कहती हैं कि उन्होंने सोमांश को डांस की हर कला सिखाई है. जिसकी बदौलत आज सोमांश अपना टैलेंट एक बड़े पर्दे पर दिखा रहे हैं.

उधर, सोमांश को टीवी पर देखने के लिए उसके पिता भुवन डंगवाल, उसके साथी और पूरे रामनगर शहरवासी खासे उत्साहित हैं. सोमांश के पिता कहते हैं कि उनकी इस उपलब्धि पर उनके सभी रिश्तेदार मित्रों सभी शहरवासी उनको बधाई दे रहे हैं. अपने बेटे की उपलब्धि पर वे काफी खुश हैं और भगवान से कामना करते हैं कि सोमांश आगे भी ऐसे ही तरक्की करते रहे.

रामनगरः आज रात नौ बजे टीवी पर रामनगर के रहने वाले 6 साल के सोमांश डंगवाल धमाल मचाने वाले हैं. सोमांश को टीवी पर देखने के लिए पिता, डांस टीचर और पूरे रामनगरवासी काफी उत्साहित हैं.

डांस रियलिटी शो में धमाल मचाएंगे रामनगर के नन्हे सुपरस्टार

रामनगर शहर में रहने वाला 6 वर्ष का सोमांश डंगवाल आज टीवी पर अपने डांस मूव से लोगों का मन मोहने वाले हैं. सोमांश के पिता भुवन सिंह डंगवाल ने कहा कि सोमांश पिछले 1 महीने से टीवी रियलिटी शो के लिए मुंबई गया हुआ है. बता दें कि सिर्फ 6 साल का सोमांश इससे पहले भी कई टीवी रियलिटी शो जीत चुका है. कई सारे डांस कार्यक्रमों में अपना लोहा मनवा चुके हैं.

पढ़ेंः दून की रचना ठाकुर अगारी को मिसेज इंडिया 2021 में मिला तीसरा स्थान, कांस्टेबल पति ने बांटी मिठाई

सोमांश पिछले 3 सालों से रामनगर शहर में एक डांस एकेडमी में अपनी तैयारी कर रहे थे. सोमांश की डांस टीचर अवनी कहती हैं कि उन्होंने सोमांश को डांस की हर कला सिखाई है. जिसकी बदौलत आज सोमांश अपना टैलेंट एक बड़े पर्दे पर दिखा रहे हैं.

उधर, सोमांश को टीवी पर देखने के लिए उसके पिता भुवन डंगवाल, उसके साथी और पूरे रामनगर शहरवासी खासे उत्साहित हैं. सोमांश के पिता कहते हैं कि उनकी इस उपलब्धि पर उनके सभी रिश्तेदार मित्रों सभी शहरवासी उनको बधाई दे रहे हैं. अपने बेटे की उपलब्धि पर वे काफी खुश हैं और भगवान से कामना करते हैं कि सोमांश आगे भी ऐसे ही तरक्की करते रहे.

Last Updated : Feb 27, 2021, 7:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.