रामनगरः आज रात नौ बजे टीवी पर रामनगर के रहने वाले 6 साल के सोमांश डंगवाल धमाल मचाने वाले हैं. सोमांश को टीवी पर देखने के लिए पिता, डांस टीचर और पूरे रामनगरवासी काफी उत्साहित हैं.
रामनगर शहर में रहने वाला 6 वर्ष का सोमांश डंगवाल आज टीवी पर अपने डांस मूव से लोगों का मन मोहने वाले हैं. सोमांश के पिता भुवन सिंह डंगवाल ने कहा कि सोमांश पिछले 1 महीने से टीवी रियलिटी शो के लिए मुंबई गया हुआ है. बता दें कि सिर्फ 6 साल का सोमांश इससे पहले भी कई टीवी रियलिटी शो जीत चुका है. कई सारे डांस कार्यक्रमों में अपना लोहा मनवा चुके हैं.
सोमांश पिछले 3 सालों से रामनगर शहर में एक डांस एकेडमी में अपनी तैयारी कर रहे थे. सोमांश की डांस टीचर अवनी कहती हैं कि उन्होंने सोमांश को डांस की हर कला सिखाई है. जिसकी बदौलत आज सोमांश अपना टैलेंट एक बड़े पर्दे पर दिखा रहे हैं.
उधर, सोमांश को टीवी पर देखने के लिए उसके पिता भुवन डंगवाल, उसके साथी और पूरे रामनगर शहरवासी खासे उत्साहित हैं. सोमांश के पिता कहते हैं कि उनकी इस उपलब्धि पर उनके सभी रिश्तेदार मित्रों सभी शहरवासी उनको बधाई दे रहे हैं. अपने बेटे की उपलब्धि पर वे काफी खुश हैं और भगवान से कामना करते हैं कि सोमांश आगे भी ऐसे ही तरक्की करते रहे.