ETV Bharat / state

उत्तराखंड में 6 स्टूडेंट मिले कोरोना पॉजिटिव, नैनीताल में अगले आदेश तक स्कूल बंद

नैनीताल के दूरस्थ क्षेत्र गरमपानी के जीजीआईसी स्कूल की चार छात्राएं कोरोना पॉजिटिव मिली हैं. जिसके बाद स्कूल अग्रिम आदेशों तक बंद कर दिया गया है. IIT रुड़की में भी यूगांडा से लौटा एक छात्र कोविड संक्रमित मिला है. उधर, गोपेश्वर में भी एक छात्र कोविड की चपेट में आया है.

student covid positive
छात्र कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Oct 9, 2021, 6:30 PM IST

नैनीताल/रुड़की/चमोलीः उत्तराखंड में स्कूल खोले जाने के बाद छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए जाने लगे हैं. नैनीताल के गरमपानी क्षेत्र के रातीघाट स्कूल में चार छात्राएं कोरोना पॉजिटिव पाई गईं हैं. जिसके बाद स्कूल प्रबंधन, अभिभावकों और छात्रों में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, आनन-फानन में दो दिनों के लिए स्कूल को बंद कर दिया गया है. सोमवार को स्कूल खोले जाने को लेकर निर्णय लिया जाएगा.

दरअसल, कुछ दिन पहले गरमपानी मुख्य बाजार में पांच कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद अब कोविड ने जीआईसी रातीघाट के चार छात्रों को जद में ले लिया है. अब छात्रों के कोविड पॉजिटिव मिलने के बाद उनके परिजनों के सैंपल लिए जा रहे हैं. इसके लिए विशेष टीमें बना दी गई हैं.

बता दें कि बीते दिनों स्कूल खुलने के बाद कोरोना नियमों का खुला उल्लंघन होने लगा है. मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है. ऐसे में लापरवाही अब भारी पड़ती नजर आ रही है. वहीं, प्रशासन ने स्कूलों में गाइडलाइन के पालन का दावा किया है, लेकिन प्रत्यक्षदर्शी बता रहे हैं कि पालन न के बराबर ही हो पा रहा है.

ये भी पढ़ेंः कोरोना की वापसी! एक ही मेडिकल कॉलेज में MBBS की 8 छात्राएं मिली कोरोना पॉजिटिव

IIT रुड़की में यूगांडा से लौटा छात्र निकला पॉजिटिवः आइआइटी रुड़की के एक छात्र में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. आइआइटी रुड़की का यह छात्र 28 सितंबर को युगांडा से भारत आया था. स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के चलते 7अक्टूबर को छात्र की कोविड-19 जांच कराई गई थी. मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संजय कंसल ने बताया कि छात्र की कोरोना जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई है. छात्र के संपर्क में आए अन्य छात्रों की भी कोविड-19 की जांच कराई जाएगी. छात्र के साथ पांच अन्य छात्र भी युगांडा से आए थे, लेकिन उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है.

ये भी पढ़ेंः हिमाचल प्रदेश में 35 विद्यार्थी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए

गोपेश्वर में छात्र मिला कोरोना पॉजिटिवः गोपेश्वर में भी लंबे समय बाद कोरोना का मामला आया है. यहां एक स्कूल के छात्र की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. स्वास्थ्य विभाग छात्र के संपर्क में आए लोगों को चिह्नित कर रहा है. साथ ही स्कूलों में जाकर बच्चों की जांच कर रही है. सुबोध विद्या मंदिर गोपेश्वर में हाल ही भी छात्र-छात्राओं के सैंपल लिए गए थे. इनमें से एक छात्र की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. चमोली जिले में फिलहाल कोरोना के मामले शून्य थे. एसीएमओ डॉ. उमा रावत ने बताया कि विद्यालय में मास्क और अन्य जरूरी एहतियात बरतने के लिए कहा गया है.

नैनीताल/रुड़की/चमोलीः उत्तराखंड में स्कूल खोले जाने के बाद छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए जाने लगे हैं. नैनीताल के गरमपानी क्षेत्र के रातीघाट स्कूल में चार छात्राएं कोरोना पॉजिटिव पाई गईं हैं. जिसके बाद स्कूल प्रबंधन, अभिभावकों और छात्रों में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, आनन-फानन में दो दिनों के लिए स्कूल को बंद कर दिया गया है. सोमवार को स्कूल खोले जाने को लेकर निर्णय लिया जाएगा.

दरअसल, कुछ दिन पहले गरमपानी मुख्य बाजार में पांच कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद अब कोविड ने जीआईसी रातीघाट के चार छात्रों को जद में ले लिया है. अब छात्रों के कोविड पॉजिटिव मिलने के बाद उनके परिजनों के सैंपल लिए जा रहे हैं. इसके लिए विशेष टीमें बना दी गई हैं.

बता दें कि बीते दिनों स्कूल खुलने के बाद कोरोना नियमों का खुला उल्लंघन होने लगा है. मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है. ऐसे में लापरवाही अब भारी पड़ती नजर आ रही है. वहीं, प्रशासन ने स्कूलों में गाइडलाइन के पालन का दावा किया है, लेकिन प्रत्यक्षदर्शी बता रहे हैं कि पालन न के बराबर ही हो पा रहा है.

ये भी पढ़ेंः कोरोना की वापसी! एक ही मेडिकल कॉलेज में MBBS की 8 छात्राएं मिली कोरोना पॉजिटिव

IIT रुड़की में यूगांडा से लौटा छात्र निकला पॉजिटिवः आइआइटी रुड़की के एक छात्र में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. आइआइटी रुड़की का यह छात्र 28 सितंबर को युगांडा से भारत आया था. स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के चलते 7अक्टूबर को छात्र की कोविड-19 जांच कराई गई थी. मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संजय कंसल ने बताया कि छात्र की कोरोना जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई है. छात्र के संपर्क में आए अन्य छात्रों की भी कोविड-19 की जांच कराई जाएगी. छात्र के साथ पांच अन्य छात्र भी युगांडा से आए थे, लेकिन उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है.

ये भी पढ़ेंः हिमाचल प्रदेश में 35 विद्यार्थी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए

गोपेश्वर में छात्र मिला कोरोना पॉजिटिवः गोपेश्वर में भी लंबे समय बाद कोरोना का मामला आया है. यहां एक स्कूल के छात्र की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. स्वास्थ्य विभाग छात्र के संपर्क में आए लोगों को चिह्नित कर रहा है. साथ ही स्कूलों में जाकर बच्चों की जांच कर रही है. सुबोध विद्या मंदिर गोपेश्वर में हाल ही भी छात्र-छात्राओं के सैंपल लिए गए थे. इनमें से एक छात्र की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. चमोली जिले में फिलहाल कोरोना के मामले शून्य थे. एसीएमओ डॉ. उमा रावत ने बताया कि विद्यालय में मास्क और अन्य जरूरी एहतियात बरतने के लिए कहा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.