हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के शिवालिक पुरम निवासी ट्रांसपोर्ट व्यवसायी से 26 फरवरी को घर के बाहर से डेढ़ लाख रुपये समेत लाइसेंसी रिवॉल्वर और समान से भरा बैग लूटा गया. व्यवसायी से लूट करने वाले 6 आरोपियों को पुलिस ने बरेली से सामान सहित गिरफ्तार किया है. इस मामले में अभी एक आरोपी फरार चल रहा है.
हल्द्वानी के पुलिस बहुउद्देशीय भवन में एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने खुलासा करते हुए बताया कि 26 फरवरी को लालकुआं कोतवाली में हल्दूचौड़ निवासी ट्रांसपोर्ट वेबसाइट राजा राम ने लूट का शिकायत दर्ज करवाई थी. जिसमें बताया गया कि कुछ अज्ञात लोग वाहन संख्या यूपी 27टी 8100 में आए और तमंचा दिखाकर घर के बाहर कार में उनसे डेढ़ लाख रुपया और उनका लाइसेंसी रिवाल्वर सहित जरूरी सामान लूट ले गये.
पढ़ें- लॉकडाउन में दो वक्त की रोटी थी मुश्किल, अब रिक्शे की मरम्मत को हैं लाचार
शिकायत के बाद 3 पुलिस टीम और एक एसओजी टीम बनाई गई. जिन्होंने दो दिनों में घटना का खुलासा कर दिया. पुलिस के अनुसार मुखबिर, सीसीटीवी, सर्विलांस और कार की जानकारी से छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. ये लोग बरेली, शाहजहांपुर और हरदोई के रहने वाले हैं. जिनसे एक लाख और पांच सौ रुपये बरामद हुए हैं.
पढ़ें- यौन शोषण मामला: आरोपी MLA को फैमिली कोर्ट से इस वजह से मिली 17 मार्च तक राहत
आरोपियों से लूटा गया रिवॉल्वर और घटना में इस्तेमाल किये गए हथियार के अलावा एक कार और एक बाइक को पुलिस ने बरामद कर ली गई है. अपराध में इस्तेमाल होने वाली दीपक वाजपई की होंडा सिटी कार में प्रेस संपादक और अधिवक्ता का स्टीकर लगा हुआ था. पुलिस कप्तान ने बताया कि पत्रकार और अधिवक्ता के स्टिकर की सत्यता की भी जांच की जाएगी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी दीपक बाजपाई, मुनेंद्र शर्मा, अरुणेश कुमार, राजीव गुप्ता, शोभित गुप्ता और कमल किशोर आए हैं, जबकि एक आरोपी प्रदीप तिवारी अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है.एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने बताया कि लूट के मामले में 2 स्थानीय लोग भी शामिल हैं.