नैनीताल: उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोना का ग्राफ बढ़ने लगा है. नैनीताल के बेतालघाट क्षेत्र में जीजीआईसी की 52 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव (students of GGIC found corona positive in nainital) पाई गई हैं. जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. फिलहाल सभी छात्राओं को होम आइसोलेट किया गया है.
पढ़ें: उत्तराखंड में बढ़ रहा है कोरोना, हल्द्वानी में पाल नर्सिंग कॉलेज के 93 स्टूडेंट कोविड पॉजिटिव
बता दें कि, इससे पहले हल्द्वानी के पाल नर्सिंग कॉलेज में 93 छात्र-छात्राएं कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. बता दें कि, पिछले एक सप्ताह के दौरान उत्तराखंड में कोरोना के मामलों में 800 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
कल मिले थे 814 कोरोना पॉजिटिव: शुक्रवार को 24 घंटे के भीतर उत्तराखंड में 814 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे. राहत की बात ये है कि शुक्रवार को किसी भी मरीज की जान नहीं गई. सबसे ज्यादा केस देहरादून से सामने आ रहे हैं.
कोरोना के कुल 3,47,912 मामले सामने आ चुके: उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, प्रदेश में अभी तक कोरोना के कुल 3,47,912 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 3,31,903 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. रिकवरी रेट 95.40% है. प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 7,423 पहुंच गया है. उत्तराखंड में कोरोना डेथ रेट 2.15% है.