हल्द्वानी: पूरे देश में जेईई की प्रवेश परीक्षा शुरू हो गई गई. ऐसे में हल्द्वानी में जेईई परीक्षा के लिए चार सेंटर बनाए गए हैं, लेकिन इन सेंटरों पर आधे से ज्यादा छात्र परीक्षा देने ही नहीं पहुंचे.
दो पाली में आयोजित की गई परीक्षा में कोरोना की रोकथाम को लेकर जो गाइडलाइन जारी की गई तो उनका विशेष ध्यान रखा गया. कोविड-19 की सुरक्षा के लिए पर्याप्त इंतजाम थे. बावजूद इसके छात्रों और उनके अभिभावकों में कोरोना का डर देखने को मिला.
पढ़ें- पूर्व दर्जाधारी मंत्री का आरोप, सरकार कर रही शिक्षा के अधिकार अधिनियम का उल्लंघन
बीते दिन करीब 275 परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होना था. मगर 50 फीसदी ही परीक्षार्थी शामिल हुए. 1 सितंबर से 6 सितंबर के बीच होने वाली ऑनलाइन परीक्षा के लिए कुल 4868 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. पहली पाली सुबह 9 से 12 तक और दूसरी पाली 3 से 6.30 बजे तक चल रही है.
परीक्षा के दौरान कोविड-19 गाइडलाइन का पूरा ध्यान रखा गया है. परीक्षा केंद्रों पर सैनेटाइजर और मास्क के पूरे इंतजाम थे. गौरतलब है कि जेईई मेन की परीक्षा 1 सितंबर से 6 सितंबर के बीच होनी है. नैनीताल जिले के परीक्षार्थियों के लिए हल्द्वानी में चार परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इनमें आईओएन डिजिटल जोन तीनपानी, आईओएन डिजिटल जोन छड़ायल, क्वींस पब्लिक स्कूल नैनीताल रोड और क्वींस पब्लिक स्कूल दमुआढूंगा हैं. पहले दिन एक सेंटर में परीक्षा नहीं हुई.