रामनगरः नैनीताल के रामनगर निवासी 5 युवा व्यापारियों की सड़क हादसे में मौत हो गई है. यह हादसा उस वक्त हुआ, जब युवक यूपी के बिलग्राम शरीफ जा रहे थे. बताया जा रहा है कि यह हादसा यूपी के शाहजहांपुर के पास हुआ. दुर्घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
जानकारी के मुताबिक, बीती रात रामनगर से 10 लोग 2 कारों में सवार होकर उत्तर प्रदेश के बिलग्राम शरीफ के लिए रवाना हुए थे. जिसमें से एक कार आज सुबह शाहजहांपुर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें सवार 5 युवा व्यापारियों की मौत हो गई. जबकि, दूसरी कार में सवार 5 लोग सुरक्षित हैं.
ये भी पढ़ेंः देहरादून में शराब की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक
बताया जा रहा है कि हादसे में रामनगर के मोहल्ला गूलरघट्टी और खताड़ी के 5 लोगों की मौत हुई है. जिनके नाम फरीद, शगीर, इमरान, मुजम्मिल और ताहिर हैं. सभी विवाहित थे, जो अपने पीछे पूरा हंसता खेलता परिवार छोड़ गए हैं. मंगलवार को हुए सड़क हादसे में शहर के पांच युवकों की मौत हो जाने के बाद रामनगर में शोक की लहर है.
ऐसे हुआ हादसा: हादसा तब हुआ जब ट्रक से कार की आमने-सामने टक्कर हो गई. ट्रक की टक्कर से स्विफ्ट डिजायर कार के परखच्चे उड़ गए. ये युवक उत्तराखंड के रामनगर से हरदोई दरगाह पर हाजिरी देने जा रहे थे. तभी शाहजहांपुर बरेली सीमा के बड़े बाईपास पर ट्रक और कार की टक्कर से भीषण हादसा हो गया. हादसा इज्जतनगर थाना क्षेत्र के लालपुर चौकी के पास हुआ. ये पांचों युवक व्यापारी थे.
रामनगर से दो टोलियों में निकले थे: बताया जा रहा है कि उत्तराखंड के रामनगर के रहने वाले 10 युवा व्यापारियों की टोली दो गाड़ियों से रामनगर से हरदोई के बिलग्राम शरीफ दरगाह पर हाजिरी देने जा रही थी. इसमें एक से कार में मोहम्मद शगीर, मुजम्मिल, ताहिर, इमरान खान और फरीद सवार थे. पांचों उत्तराखंड के रामनगर में व्यापार करते थे. वहीं उनकी दुकानें हैं. यह पांचों व्यापारी स्विफ्ट डिजायर कार से जब बड़े बाईपास पर जा रहे थे, तभी इनकी कार का टायर पंचर हो गया. कार अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराई.
हादसा इतना जबरदस्त था कि मौके पर ही पांचों युवा व्यापारियों की मौत हो गई. जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त उनके साथ की गाड़ी उन से 100 मीटर की दूरी पर चल रही थी. अपने साथियों की कार को खुद के सामने हादसे का शिकार होते देख उनके होश उड़ गए. कार सवार पांचों व्यापारियों की मौत के बाद उत्तराखंड के रामनगर में कोहराम मच गया.
ये भी पढ़ेंः हेमकुंड साहिब से लौट रहे तीर्थयात्रियों की श्रीनगर में गुंडागर्दी, महिलाओं को छेड़ा, युवक को पीटा
मौके पर पहुंची पुलिस: शाहजहांपुर बाईपास पर सुबह तड़के हुए हादसे में उत्तराखंड के रामनगर के पांच व्यापारियों की मौत के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने पांचों शवों को कार से निकालकर जिला अस्पताल भिजवाया. वहां पंचनामा भर पोस्टमार्टम होगा. दुर्घटना की जानकारी लगते ही मृतकों के परिजन भी बरेली पहुंच गए हैं. हादसे का शिकार युवा व्यापारी दोस्त थे.