रामनगर: उत्तराखंड में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. रामनगर के एक निजी डेंटल क्लीनिक के संचालक की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई. इसके बाद प्रशासन ने डेंटल क्लीनिक को सील कर दिया है. संचालक के संपर्क में आए सभी लोगों को चिन्हित कर आइसोलेट किया जा रहा है.
रामनगर में कोरोना के पांच नए मामले आए सामने आए हैं. इनमें एक डेंटल क्लीनिक का संचालक भी शामिल है. संचालक ने तबीयत बिगड़ने पर प्राइवेट लैब से अपनी कोरोना जांच करवाई थी. उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई. डेंटल क्लीनिक के संचालक के पॉजिटिव आने के बाद से ही प्रशासन उनके संपर्क में आए लोगों की जांच में जुट गया है.
पढ़ें- पुरोला में 200 मीटर खाई में गिरी कार, दो की मौत तीन घायल
डॉक्टर प्रशांत कौशिक ने बताया कि डेंटल केयर के संचालक के पॉजिटिव आने के बाद डॉक्टर के घर काम करने वाली महिला की भी रैपिड जांच की गई. महिला की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई. हालांकि संचालक की पत्नी और बच्चों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसके साथ ही क्लीनिक में आए लोगों को भी चिन्हित कर उनकी कोरोना जांच करके उनको आइसोलेट करने की कार्रवाई की जा रही है.