ETV Bharat / state

नैनीताल में डेंगू की दस्तक, हल्द्वानी में मिले 5 मरीज, नगर निगम ने शुरू किया फॉगिंग - डेंगू की दस्तक

हल्द्वानी में पांच लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है. मरीजों में डेंगू की पुष्टि होने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. इसके साथ ही नगर निगम ने लोगों को जागरूक करने और डेंगू का लार्वा नष्ट करने का अभियान शुरू कर दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 31, 2022, 4:57 PM IST

हल्द्वानीः बरसात के बीच नैनीताल के हल्द्वानी में मौसमी बीमारियों ने दस्तक दे दी है. सर्दी जुखाम, बुखार सहित अन्य संक्रमण बीमारियों के मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. इसके अलावा हल्द्वानी में मलेरिया और डेंगू ने भी दस्तक (Malaria and Dengue in Haldwani) दे दी है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट पर है. हल्द्वानी में पांच डेंगू के मरीज (Dengue confirmed in five people in Haldwani) सामने आने के बाद स्वास्थ्य महकमा डोर टू डोर सर्दी जुकाम बुखार मरीजों की जांच पड़ताल के अलावा साफ-सफाई को लेकर अभियान चला रहा है. इससे संक्रमण बीमारियों को रोका जा सके.

डिप्टी सीएमओ रश्मि पंत ने बताया कि हल्द्वानी के कई क्षेत्रों में डेंगू मलेरिया के मरीजों की शिकायत आ रही है. इसके बाद विभाग द्वारा डॉक्टरों की टीमें तैयार कर दो टू डोर जाकर मरीजों की सैंपलिंग के अलावा लोगों को इन बीमारियों से जागरूक करने का काम किया जा रहा है. जिससे कि समय रहते इस बीमारी पर लगाम लगाई जा सके. डिप्टी सीएम ने लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह के सर्दी जुकाम बुखार के लक्षण होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क कर उचित इलाज कराएं.
ये भी पढ़ेंः घड़ियाल व मगरमच्छों को रास आ रहा कॉर्बेट का रामगंगा क्षेत्र, बढ़ रहा कुनबा, अधिकारी गदगद

इसके अलावा नगर निगम को भी निर्देशित किया गया है कि जिन जगहों पर जलभराव हो रहा है, उन जगहों पर साफ-सफाई और फॉगिंग भी कराई जाए. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग अपने स्तर से भी फागिंग की व्यवस्था कर रहा है. उन्होंने बताया कि पूर्व में डेंगू प्रभावित क्षेत्रों पर विशेष फोकस रखा गया है. इसमें मुख्य रुप से गफूर बस्ती, लालकुआं के नगीना कॉलोनी, बंगाली लोनी के अलावा अन्य मलिन बस्तियों में डॉक्टरों की टीम जाकर लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ उनकी सैंपलिंग भी कर रही है.

हल्द्वानीः बरसात के बीच नैनीताल के हल्द्वानी में मौसमी बीमारियों ने दस्तक दे दी है. सर्दी जुखाम, बुखार सहित अन्य संक्रमण बीमारियों के मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. इसके अलावा हल्द्वानी में मलेरिया और डेंगू ने भी दस्तक (Malaria and Dengue in Haldwani) दे दी है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट पर है. हल्द्वानी में पांच डेंगू के मरीज (Dengue confirmed in five people in Haldwani) सामने आने के बाद स्वास्थ्य महकमा डोर टू डोर सर्दी जुकाम बुखार मरीजों की जांच पड़ताल के अलावा साफ-सफाई को लेकर अभियान चला रहा है. इससे संक्रमण बीमारियों को रोका जा सके.

डिप्टी सीएमओ रश्मि पंत ने बताया कि हल्द्वानी के कई क्षेत्रों में डेंगू मलेरिया के मरीजों की शिकायत आ रही है. इसके बाद विभाग द्वारा डॉक्टरों की टीमें तैयार कर दो टू डोर जाकर मरीजों की सैंपलिंग के अलावा लोगों को इन बीमारियों से जागरूक करने का काम किया जा रहा है. जिससे कि समय रहते इस बीमारी पर लगाम लगाई जा सके. डिप्टी सीएम ने लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह के सर्दी जुकाम बुखार के लक्षण होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क कर उचित इलाज कराएं.
ये भी पढ़ेंः घड़ियाल व मगरमच्छों को रास आ रहा कॉर्बेट का रामगंगा क्षेत्र, बढ़ रहा कुनबा, अधिकारी गदगद

इसके अलावा नगर निगम को भी निर्देशित किया गया है कि जिन जगहों पर जलभराव हो रहा है, उन जगहों पर साफ-सफाई और फॉगिंग भी कराई जाए. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग अपने स्तर से भी फागिंग की व्यवस्था कर रहा है. उन्होंने बताया कि पूर्व में डेंगू प्रभावित क्षेत्रों पर विशेष फोकस रखा गया है. इसमें मुख्य रुप से गफूर बस्ती, लालकुआं के नगीना कॉलोनी, बंगाली लोनी के अलावा अन्य मलिन बस्तियों में डॉक्टरों की टीम जाकर लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ उनकी सैंपलिंग भी कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.