रुड़की: सोहलपुर रोड पर सुभारती आईटीआई के पास एक खेत में हाईटेंशन लाइन से निकली चिंगारी ने किसानों की मेहनत पर पलभर में ही पानी फेर दिया. हाईटेंशन लाइन से निकली चिंगारी के कारण किसानों के गेहूं की 5 बीघा फसल जलकर राख हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
पढ़ें: बिजली के तारों से निकली चिंगारी ने मचाई तबाही, 10 एकड़ में खड़ी फसल जलकर राख
बता दें कि, सोहलपुर रोड पर सुभारती आईटीआई के पास गेहूं के खेत में 11 हजार की लाइन पर पेड़ की पत्तियां टकराने से उठी चिंगारी से खेत में आग लग गई. किसान सुधीर और सुरेश की गेहूं की करीब 5 बीघा फसल जलकर राख हो गई. इसके साथ ही आग ने खेत में लगे भूसे के ढेर को भी अपनी चपेट में ले लिया. आग लगने की सूचना पर चौकी प्रभारी ईमली खेड़ा, गंभीर सिह तोमर मय फोर्स मौके पर पहुंचे और दमकल विभाग को सूचना दी. सूचना पर पहुंची दमकल विभाग और पुलिस ने लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया. लेकिन तब तक पांच बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई थी.