ETV Bharat / state

कुमाऊं मंडलः स्टाफ की कमी से जूझता पशुपालन विभाग, 490 पद खाली

कुमाऊं मंडल में पशुपालन विभाग में 490 रिक्त पद हैं. विभाग में 1382 पद स्वीकृत हैं, जबकि 973 कर्मचारी ही कार्यरत हैं.

haldwani
हल्द्वानी
author img

By

Published : Aug 26, 2021, 3:04 PM IST

Updated : Aug 26, 2021, 3:14 PM IST

हल्द्वानीः सरकार कृषि और पशुपालन के माध्यम से किसानों की आय दोगुनी करने की बात कर रही है, लेकिन किसानों की आमदनी का मुख्य जरिया पशुपालन विभाग इन दिनों स्टाफ और संसाधनों की कमी से जूझ रहा है. कुमाऊं मंडल में पशुपालन विभाग में 1382 पद स्वीकृत है, लेकिन 973 कर्मचारी ही काम कर रहे हैं.

कुमाऊं मंडल में पशुपालन विभाग कर्मचारी और संसाधनों की कमी देखी जा रही है. कुमाऊं मंडल में पशुपालन विभाग के लिए डॉक्टर से लेकर अन्य स्टाफ तक 1382 पद स्वीकृत हैं, लेकिन विभाग में 973 कर्मचारी ही कार्यरत हैं, 490 पद अभी भी खाली हैं.

स्टाफ की कमी से जूझता पशुपालन विभाग

अपर निदेशक पशुपालन विभाग भुवन चंद्र कर्नाटक ने बताया कि पशुपालन विभाग में रिक्त पदों के लिए हर महीने एमपीआर निदेशालय को भेजा जाता है. पदों की स्वीकृति शासन स्तर पर की जानी है. बात पशु चिकित्सक ग्रेड-2 कर्मचारी की बात करें तो मंडल में 120 पद स्वीकृत हैं, लेकिन 102 कर्मचारी काम कर रहे हैं, जबकि 21 पद खाली हैं.

ये भी पढ़ेंः ऊर्जा निगम में नियमों की धज्जियां उड़ाने की तैयारी!, प्रभारी MD को लेकर विरोध की तैयारी

क्षेत्र प्रसार अधिकारी के 44 पदों में 28 कर्मचारी काम कर रहे हैं, जबकि 17 पद अभी भी खाली हैं. पशुधन प्रसार अधिकारी की बात करें तो 388 पद स्वीकृत हैं, लेकिन 208 कर्मचारी काम कर रहे हैं, 180 पद अभी भी खाली हैं. वेटरनरी फार्मासिस्ट की बात करें तो 142 पद स्वीकृत हैं, जिसके सापेक्ष में 126 कर्मचारी कार्यरत हैं, जबकि 16 पद खाली हैं. पशुधन सहायक के 327 पद स्वीकृत हैं, जिसके सापेक्ष में 210 कर्मचारी काम कर रहे हैं, जबकि 118 पद अभी भी खाली हैं. इस पूरे मामले में विभागीय मंत्री रेखा आर्य का कहना है कि स्टाफ और संसाधनों की कमी का मामला उनके संज्ञान में आया है. जल्द इसको पूरा करने का काम किया जाएगा.

हल्द्वानीः सरकार कृषि और पशुपालन के माध्यम से किसानों की आय दोगुनी करने की बात कर रही है, लेकिन किसानों की आमदनी का मुख्य जरिया पशुपालन विभाग इन दिनों स्टाफ और संसाधनों की कमी से जूझ रहा है. कुमाऊं मंडल में पशुपालन विभाग में 1382 पद स्वीकृत है, लेकिन 973 कर्मचारी ही काम कर रहे हैं.

कुमाऊं मंडल में पशुपालन विभाग कर्मचारी और संसाधनों की कमी देखी जा रही है. कुमाऊं मंडल में पशुपालन विभाग के लिए डॉक्टर से लेकर अन्य स्टाफ तक 1382 पद स्वीकृत हैं, लेकिन विभाग में 973 कर्मचारी ही कार्यरत हैं, 490 पद अभी भी खाली हैं.

स्टाफ की कमी से जूझता पशुपालन विभाग

अपर निदेशक पशुपालन विभाग भुवन चंद्र कर्नाटक ने बताया कि पशुपालन विभाग में रिक्त पदों के लिए हर महीने एमपीआर निदेशालय को भेजा जाता है. पदों की स्वीकृति शासन स्तर पर की जानी है. बात पशु चिकित्सक ग्रेड-2 कर्मचारी की बात करें तो मंडल में 120 पद स्वीकृत हैं, लेकिन 102 कर्मचारी काम कर रहे हैं, जबकि 21 पद खाली हैं.

ये भी पढ़ेंः ऊर्जा निगम में नियमों की धज्जियां उड़ाने की तैयारी!, प्रभारी MD को लेकर विरोध की तैयारी

क्षेत्र प्रसार अधिकारी के 44 पदों में 28 कर्मचारी काम कर रहे हैं, जबकि 17 पद अभी भी खाली हैं. पशुधन प्रसार अधिकारी की बात करें तो 388 पद स्वीकृत हैं, लेकिन 208 कर्मचारी काम कर रहे हैं, 180 पद अभी भी खाली हैं. वेटरनरी फार्मासिस्ट की बात करें तो 142 पद स्वीकृत हैं, जिसके सापेक्ष में 126 कर्मचारी कार्यरत हैं, जबकि 16 पद खाली हैं. पशुधन सहायक के 327 पद स्वीकृत हैं, जिसके सापेक्ष में 210 कर्मचारी काम कर रहे हैं, जबकि 118 पद अभी भी खाली हैं. इस पूरे मामले में विभागीय मंत्री रेखा आर्य का कहना है कि स्टाफ और संसाधनों की कमी का मामला उनके संज्ञान में आया है. जल्द इसको पूरा करने का काम किया जाएगा.

Last Updated : Aug 26, 2021, 3:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.