कालाढूंगी: विकास खंड कोटाबाग के गेबुआ गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवासहीनों को अपना आशियाना दिया जाएगा. जिसके लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और स्थानीय विधायक बंशीधर भगत ने अधिकारियों के साथ चर्चा की. जिसमें विकास खंड कोटाबाग के विभिन्न गांवों के 49 आवासहीन ग्रामीणों को भवानीपुर में कॉलोनी बनाकर दी जाएगी. वहीं विधायक बंशीधर भगत ने लॉटरी सिस्टम के माध्यम से सभी आवासहीनों को पट्टे बाटें.
बता दें कि, कालाढूंगी में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 49 आवासहीन ग्रामीणों को बहुत जल्द अपना आशियाना मिल सकेगा. जिसके लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने तहसील कालाढूंगी में अधिकारियों के साथ बैठक कर आवासहीनों के लिए बनाई जाने वाली कॉलोनी को लेकर चर्चा की. प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि कालाढूंगी तहसील के पत्तापानी, गेबुआ, बंदरजूड़ा, पवलगढ़, बैलपड़ाव, बैलपोखरा, विजयपुर धमोला, धमोला, आवंलाकोट और धनपुर के भूमिहीनों का चयन किया गया है. जिनके लिए ग्राम पत्तापनी के भवानीपुर में कॉलोनी बनाकर दी जाएगी. जिसमें दुकानें, पार्क, बिजली, पानी और सड़क की सुविधा दी जाएगी.
ये भी पढ़े: लक्सरः लूट की दो वारदात का पुलिस ने किया खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार
वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने बताया कि 49 परिवारों को लॉटरी सिस्टम से पट्टे बाटें गए हैं.