रामनगर : कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में युवाओं को रोजगार देने के लिए एक अच्छी पहल की गई है. उसी के तहत आज कॉर्बेट पार्क के 50 नए जोनों के लिए नेचर गाइड बनने के लिए 488 परीक्षार्थियों ने रामनगर के महाविद्यालय में परीक्षा दी.
ये भी पढ़ें : हाथी के आतंक से ग्रामीण परेशान, खदेड़ने में छूटे वन विभाग के पसीने
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की उपनिदेशक कल्याणी ने बताया कि आज महाविद्यालय में नेचर गाइड के लिए 488 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है. परीक्षा के दौरान पुलिस- प्रशासन के साथ-साथ वन विभाग की टीमें मौजूद थीं. उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए.